रिपोर्ट- हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ..
बरसाना में रंगीली महल के सामने भीडभाड के इलाके में लापरवाही से चला रहे बस को बस चालक ने एक साधु में मारी टक्कर, टक्कर लगने से साधु की मौके पर ही मौत हो गयी। बस चालक टक्कर मारते ही मौके से हुआ फरार।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस बरसाना थाना को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बस का पीछा कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक व्यक्ति के जेब में रखे आधार कार्ड से पहचान ब्रजमोहन पुत्र भीकम सिंह निवासी पचावर के रूप में की गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस द्वारा मृत के परिजन को सुचना दी गयी..



More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू