रिपोर्ट- हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ..
बरसाना में रंगीली महल के सामने भीडभाड के इलाके में लापरवाही से चला रहे बस को बस चालक ने एक साधु में मारी टक्कर, टक्कर लगने से साधु की मौके पर ही मौत हो गयी। बस चालक टक्कर मारते ही मौके से हुआ फरार।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस बरसाना थाना को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बस का पीछा कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक व्यक्ति के जेब में रखे आधार कार्ड से पहचान ब्रजमोहन पुत्र भीकम सिंह निवासी पचावर के रूप में की गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस द्वारा मृत के परिजन को सुचना दी गयी..



More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ