
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ
मंच पर सामाजिक हित में कार्य करने वाले छाता के सभी संगठनों को सम्मानित किया गया।
चंद्रकुंड पर भजन संध्या आयोजित ,मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण।
जनपद मथुरा के कस्बा छाता में
प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत छाता की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी व उनके प्रतिनिधि फाल्गुन उर्फ कान्हा के द्वारा 21000 दीपों का दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव मेला आयोजित किया गया, आज देर शाम को भव्य नजारा प्रसिद्ध चंद्र कुंड पर देखने को मिला ।दिव्य भव्य दीपोत्सव मेला में विशिष्ट अतिथि नरदेव चौधरी रहे। जिनके द्वारा भगवान श्री राम के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए दीपोत्सव मेला का शुभारंभ किया गया, एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों शिला पटिका अनावरण भी कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि चौधरी नरदेव चौधरी द्वारा किया गया, इस दौरान इक्कीस हज़ार दीपक जलने की रोशनी से पूरा चंद्रकुंड परिसर जगमग हो उठा।वहीं दीपोत्सव मेला के शुभ अवसर पर मेला में प्रसिद्ध भजन गायक देवी देवकी निज धाम बरका ने अपने भक्ति भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के मंच पर राजपूत शक्ति संगठन ,शिव शक्ति संगठन, ब्राह्मण सेवा संगठन , गौ सेवा दल नितिन ठाकुर,गौ रक्षक दल टीम कमल ठाकुर,ग्वाला मित्र मंडली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक , बजरंग सेवा मंडल, श्री राम सेवा मंडल , फैन आफ भगत सिंह ग्रुप और जो भी संगठन समाज हित में कार्य कर रहे हैं, उनके सभी पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। विकास कार्यों ओपन जिम का शिलान्यास किया गया,
इस कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ छाता के चंद्र कुंड पर उमड़ पड़ी। श्याम सुंदर अकंचन द्वारा मंच का संचालन किया गया। इस दौरान राधाचरण, कंजर डॉक्टर,सुरेंद्र कुमार एडवोकेट, प्रहलाद डॉक्टर, रामकिशन एडवोकेट, त्रिलोकी मेंबर , कालीचरण मेंबर,भोला मेंबर, प्रमोद बाबू, मोहन श्याम मेंबर ,संतोष मेंबर,इमरान मेंबर, वीरी मेंबर, हांतो मेंबर, हरिओम मेंबर, राजकुमार मेंबर, छैला एडवोकेट, लक्खी ठेकेदार, रामबाबू झम्मन आदि मौजूद रहे।
More Stories
पत्रकार अपने सभी मतभेदों को भुलाकर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें : प्रदीप शर्मा उपजा प्रदेश अध्यक्ष
जीएलए के विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने 251 प्रथम पुरस्कार जीतकर ब्रज का नाम देशभर में किया रोशन
माताजी गोशाला में मोरारी बापू ने सुनाई श्रीराम जन्म की कथा