October 14, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

*थाना नौहझील पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 बदमाश हुये घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध शस्त्र मय 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस व एक मोटर साईकिल बरामद।*

Spread the love

*पुलिस मुठभेड,*

*थाना नौहझील*

*थाना नौहझील पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 बदमाश हुये घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध शस्त्र मय 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस व एक मोटर साईकिल बरामद।*

दिनांक 16.07.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नौहझील जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0स0 187/25 धारा 191(2)/19(3)/190/115(2)/109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में हो0गा0 को गोली मारने वाले नामजद अभि0गण आज घटना करने की फिराक में आये है उक्त सूचना पर मुझ थानाध्यक्ष द्वारा मय फोर्स के मानागढी रोड पर अंडरपास एक्सप्रेस-वे के पास घेराबंदी की गई तो अभियुक्तगण द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस द्वारा बचाव में की गई फायरिंग में अभियुक्तगण 1. शिवम चौधरी 2.मनीष चौधरी के पैरों में गोली लगने से घायल हो गये है । जिसमे अभि0 1. शिवम चौधरी पुत्र हरवीर उर्फ हब्बो नि0 मौ0 दाऊजी नगर कस्बा बाजना थाना नौहझील जनपद मथुरा के पास से एक तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कार0 .315 बोर व 01 खोखा कार0 .315 बोर व अभि0 2. मनीष चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम जरैलिया थाना नौहझील मथुरा के पास एक तमंचा .12 बोर मय 02 जिन्दा कार0 .12 बोर व 01 खोखा कार0 .12 बोर व दोनों बदमाशों के पास से एक बाईक पल्सर काले रंग की जिसका रजि0नं0 UP81 CU 7279 बरामद हुये । अभियुक्तगण को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी नौहझील भेजा गया है । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–*

1.शिवम चौधरी पुत्र हरवीर उर्फ हब्बो नि0 मौ0 दाऊजी नगर कस्बा बाजना थाना नौहझील जनपद मथुरा (घायल)

2.मनीष चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम जरैलिया थाना नौहझील मथुरा (घायल)

*गिरफ्तारी/मुठभेड़ का दिनांक व स्थान-*

दिंनांक 16.07.2025, मानागढी रोड पर कटैलिया अंडरपास एक्सप्रेसवे के पास थाना क्षेत्र नौहझील मथुरा ।

*बरामदगी का विवरण–*

1.एक तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कार0 .315 बोर व 01 खोखा कार0 315 बोर

2.एक तमंचा .12 बोर मय 02 जिन्दा कार0 .12 बोर व 01 खोखा कार0 .12 बोर

3.एक बाईक प्लसर काले रंग की रजि0न0 UP81 CU 7279

*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास—*

*(1).अभि0 मनीष चौधरी*

1.मु0अ0सं0-132/25 धारा 115(2),191(2),351(3),352 बीएनएस थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

2.मु0अ0स0 112/25 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/333/351(3) बीएनएस थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

3.मु0अ0स0 187/25 धारा 191(2)/19(3)/190/115(2)/109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

4.मु0अ0स0 190/2025 धारा 109 बीएऩएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

*(2)अभि0 शिवम चौधरी*

1.मु0अ0स0 187/25 धारा 191(2)/19(3)/190/115(2)/109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील मथुरा

2.मु0अ0स0 190/2025 धारा 109 बीएऩएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील मथुरा

*अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।*

You may have missed