दिनाँक 18/19.07.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की थाना जैत पर पंजीकृत मु0अ0स0-343/2025 धारा – 191(2),191(3),190,109,126(2),115(2),352,61 B.N.S. में वांछित अभियुक्तगण 1.रुस्तम राघव पुत्र ओमप्रकाश निवासी छटीकरा थाना जैत मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष 2.रवि पुत्र बृजविहारी निवासी छटीकरा थाना जैत मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष 3.चन्द्रपाल पुत्र बलवीर सिंह उर्फ बल्लो निवासी थोक मनी चौमुहा थाना जैत मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष 4.मनोज उर्फ मुकेश पुत्र खजान सिंह निवासी थोक मनी चौमुहा थाना जैत मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष से एनएच-19 हाईवे से प्रियकांतजू मन्दिर जाने वाले रजवाहे की पटरी पर हुई मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ एक अभियुक्त रुस्तम राघव उपरोक्त दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से हुआ घायल सहित 04 अभियुक्तगण उपरोक्त गिरफ्तार, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व 02 अदद खोखा व 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, नगद 49200 रू0 व एक कार टाटा कर्व रजिस्ट्रेशन नम्बर UP85CX5807 बरामद किया गया । घायल अभियुक्त रुस्तम राघव को उपचार हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय वृन्दावन भेजा गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार/घायल अभियुक्तगण का नाम व पता—*
1.रुस्तम राघव पुत्र ओमप्रकाश निवासी छटीकरा थाना जैत मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष *(घायल)*
2.रवि पुत्र बृजविहारी निवासी छटीकरा थाना जैत मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष
3.चन्द्रपाल पुत्र बलवीर सिंह उर्फ बल्लो निवासी थोक मनी चौमुहा थाना जैत मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष
4.मुकेश उर्फ मनोज पुत्र खजान सिंह निवासी थोक मनी चौमुहा थाना जैत मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
एनएच-19 हाईवे से प्रियकांतजू मन्दिर जाने वाले रजवाहे की पटरी पर,
दिनांक 18/19.07.2025 समय करीब 12.00 बजे
*बरामदगी का विवरण—*
1-01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व 02 अदद खोखा व 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,
2-नगद 49200 रू0
3-एक कार टाटा कर्व रजिस्ट्रेशन नम्बर UP85CX5807
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास—*
मु0अ0स0 343/2025 धारा 191(2),191(3),190,109,126(2),115(2),352,61 B.N.S. थाना जैत जनपद मथुरा
*अन्य आपराधित इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।*
More Stories
पत्रकार अपने सभी मतभेदों को भुलाकर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें : प्रदीप शर्मा उपजा प्रदेश अध्यक्ष
जीएलए के विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने 251 प्रथम पुरस्कार जीतकर ब्रज का नाम देशभर में किया रोशन
माताजी गोशाला में मोरारी बापू ने सुनाई श्रीराम जन्म की कथा