लखनऊ \ मथुरा —सवर्ण आर्मी शीर्ष नेतृत्व द्वारा मथुरा जिले के गाँव पचावर निवासी चंद्रप्रकाश शर्मा को संगठन द्वारा प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है प्रदेश सचिव बनने पर सवर्ण समाज के विभिन्न लोगों द्वारा बधाईयाँ प्रेषित की जा रही है 
प्रदेश सचिव बनने पर चंद्रप्रकाश शर्मा ने कहा कि सवर्ण आर्मी सवर्णों की आवाज बन कर ,उनके हक और अधिकारों की आवाज उठा रहा है, सवर्णों के साथ दोहरी नीति अपनायी जा रही है सवर्ण समाज का युवा आरक्षण से पीड़ित हो रहा है बेकसूर लोगों को एससी एसटी ऐक्ट में जेल में डाला जा रहा है समाज को एक मंच पर आकर आवाज उठानी होगी ,बधाईयाँ देने वालों में जिला अध्यक्ष लोकेश ठाकुर, पंकज राजपूत, सचिन राघव, यतीस उपमन्यु, मनोज शर्मा, कृष्णा उपमन्यु, कन्हैया उपमन्यु, श्याम शर्मा, सुरेश उपमन्यु, नरेंद्र राजपूत, आदि संगठन के कार्यकर्ता और समाज के युवा रहे

More Stories
धनगर समाज का गौरवपूर्ण न्यायपूर्ण इतिहास रहा , संगठन को करेंगे मजबूत,डॉक्टर यशपाल सिंह बघेल।
तहसील छाता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का आज 5वें दिन भी धरना जारी
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,