
छाता मथुरा।
गौ सेवा रक्षा के लिए 24 घंटे अलर्ट मूड गौ रक्षक ब्रिज भूमि में, फरसा वाले बाबा चंद्रशेखर
फरसा वाले बाबा की टीम हर समय मौजूद छाता सहित पूरे ब्रज में।
Star news 21 रिपोर्टर दिनेश जादौन।
बृज भूमि में गौ माता की सेवा व रक्षा के लिए टीम गौ रक्षक दल फरसा वाले बाबा चंद्रशेखर द्वारा नियुक्त की गई , गौ रक्षा व सेवा के लिए समर्पित है ,टीम में मौजूद सभी सदस्यों के साथ में स्वयं फरसा वाले बाबा चंद्रशेखर भी अलर्ट मूड में दिखाई देते हैं ।
वही आज गुरूवार को टीम के सभी लड़के सदस्य परसा वाले बाबा के दिशा निर्देशन नेतृत्व में गोवर्धन चौराहे छाता पर रात्रि 8:00 बजे बिना रुके डरे निष्ठा ईमानदारी के साथ अपने कर्म को अंजाम देने के लिए चौकसी के साथ मौजूद रहे। वही बाबा ने छाता के रहने वाले नितिन को टीम में एक विशेष अहम जिम्मेदारी सौंपी गई और नितिन पर विश्वास भरोसा जताया कि जिस लड़के को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह अपना कार्य बिना डरे खूब ईमानदारी निष्ठा के साथ में पूरा करें । 24 घंटे गौ माता की सेवा के लिए नितिन छाता में मौजूद रहेगा, वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए गौ रक्षक दल टीम फरसा वाले बाबा ने बताया कि गौ माता की सेवा रक्षा के लिए 24 घंटे दिन रात पूरी टीम सदस्य अलर्ट मोड में है, कोई भी विद्रोही आता ताई हमारे से बच नहीं पाएगा, वह यह नहीं सोच कि रात के अंधेरे में हमें कोई ढूंढ नहीं पाएगा हम चंद्रमा की रोशनी में अंधेरी रात को चीरते हुए उसका डट कर मुकाबला करेंगे, अगर किसी ने सामना भी किया गौ माता की शक्ति से वह परास्त होगा। हम कड़े शब्दों में संदेश देना चाहते हैं, माता को नुकसान पहुंचाने वाले लोग विशेष रूप से सावधान होकर निकले ना हम किसी से डरने वाले हैं न रुकने वाले हैं, हम चेतावनी देते हैं, कि यदि को गौ माता की तरफ किसी ने भी ब्रिज भूमि में उंगली की तो उसे बक्शा नहीं जाएगा फरसा से काट दिया जाएगा। गौ माता ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा, फरसा की ताकत को जानते नहीं गिरा दूंगा मार दूंगा। हर गांव में बीस बीस गौ रक्षक तैनात हैं। जो की जगह-जगह पर हर समय अलर्ट हैं। आपका भी दिल में गौ माता है। पूरे मथुरा प्रशासन का भी पूरा सहयोग है,कप्तान साहब, सीओ साहब कोसी, छाता, शेरगढ़, बरसाना, जैत,गोवर्धन सभी थाना अध्यक्ष का।
More Stories
उपजा की वृंदावन इकाई ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस ,जनपद भर के पत्रकार सहित साधु महात्माओं ने दिया आशीर्वाद
वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता उमेश पंडित को जिला अलीगढ़ के कोर्डिनेटर की मिली जिम्मेदारी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने दी जिम्मेदारी
छाता तहसील सहित आसपास के इलाके में आंधी तूफान का असर बिजली गुल पेड़ पौधा हुए धराशाई।