
कोसी कलां
कोसी कलां शेरगढ़ रोड स्थित सरस्वती शिशु के पास बन रही दीवार भरभरा कर गिरी बाल बाल बचे राहगीर।
कोसीकला भ्रष्ट ठेकेदारों द्वारा बनाई जा रही शेरगढ़ रोड सरस्वती शिशु मंदिर के पास वाली सड़क की दीवार गिर गई ।
इस दीवार पर बन रहा था यात्रियों के लिए विश्रामालाय ओर सुबह शाम घूमने वालों के लिए पार्क बनाया जा रहा था दीवार गिरने से गनीनत यह रही की कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ वहां से स्कूलों के बच्चे निकलते हैं दीवार गिरने से कुछ देर पूर्व ही हुई थी शिशु मंदिर स्कूल की छुट्टी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया मौके पर पहुंचे ठेकेदार और नगर पालिका कर्मचारी स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप लगाया लोगों ने बताया ठेकेदार द्वारा बिना मानकों के बनाई जा रही थी दीवार इसीलिए हो गया हादसा घनी मित्र ही जहां से स्कूली बच्चे और आम नागरिकों आना जाना लगा रहता है ऐसे में अगर यदि बार किसी स्कूली बच्चों या अन्य किसी पर यह दीवार गिरती तो कितनी बड़ी जनमानस हानि हो सकती थी। इससे ठेकेदार को कोई मतलब नहीं उसे अपनी जेब भरने से मत लब
More Stories
उपजा की वृंदावन इकाई ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस ,जनपद भर के पत्रकार सहित साधु महात्माओं ने दिया आशीर्वाद
वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता उमेश पंडित को जिला अलीगढ़ के कोर्डिनेटर की मिली जिम्मेदारी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने दी जिम्मेदारी
छाता तहसील सहित आसपास के इलाके में आंधी तूफान का असर बिजली गुल पेड़ पौधा हुए धराशाई।