छाता मथुरा।
तेज आंधी तूफान में गिरे पेड़ बूंदाबांदी ओलावृष्टि भी हुई।
छाता में आंधी तूफान का असर बिजली गुल पेड़ पौधा हुए धराशाई।
शनिवार को दोपहर 2:00 छाता आसपास क्षेत्र में अचानक तेज आंधी तूफान के कारण जगह-जगह पेड़ गिर गए व बूंदा बांदी के साथ ओलावृष्टि भी हुई। 70 80 प्रति घंटा की गति से आई हुई आंधी के कारण छाता तहसील परिसर मुख्य बिल्डिंग के पास में अचानक पेड़ गिर गया, रास्ता रुक गया, पार्किंग में खड़ी हुई बुलेट मोटरसाइकिल को नुकसान हुआ। कुछ जगहों पर बिजली का खंबे गिर गए और अचानक बिजली गुल हो गई। वही हम लोगों का कहना है कि यह तेज तूफान अधिक गर्मी के कारण आया है जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

More Stories
धनगर समाज का गौरवपूर्ण न्यायपूर्ण इतिहास रहा , संगठन को करेंगे मजबूत,डॉक्टर यशपाल सिंह बघेल।
तहसील छाता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का आज 5वें दिन भी धरना जारी
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,