छाता मथुरा।
तेज आंधी तूफान में गिरे पेड़ बूंदाबांदी ओलावृष्टि भी हुई।
छाता में आंधी तूफान का असर बिजली गुल पेड़ पौधा हुए धराशाई।
शनिवार को दोपहर 2:00 छाता आसपास क्षेत्र में अचानक तेज आंधी तूफान के कारण जगह-जगह पेड़ गिर गए व बूंदा बांदी के साथ ओलावृष्टि भी हुई। 70 80 प्रति घंटा की गति से आई हुई आंधी के कारण छाता तहसील परिसर मुख्य बिल्डिंग के पास में अचानक पेड़ गिर गया, रास्ता रुक गया, पार्किंग में खड़ी हुई बुलेट मोटरसाइकिल को नुकसान हुआ। कुछ जगहों पर बिजली का खंबे गिर गए और अचानक बिजली गुल हो गई। वही हम लोगों का कहना है कि यह तेज तूफान अधिक गर्मी के कारण आया है जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ