June 20, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

छाता तहसील में लगाए गए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 30 शिकायत प्राप्त हुई ,इस दौरान एक भी शिकायत का निस्तारण अधिकारियों द्वारा मौके पर नहीं किया गया

Spread the love

छाता मथुरा।

संपूर्ण समाधान दिवस तहसील छाता में आयोजित हुआ कुल 30 शिकायतें ही प्राप्त हुई।

दिनेश जादौन की खबर
छाता तहसील में लगाए गए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 30 शिकायत प्राप्त हुई ,इस दौरान एक भी शिकायत का निस्तारण अधिकारियों द्वारा मौके पर नहीं किया गया। एस डी एम ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि शिकायतों का मौके पर जाकर जांच करें ,उसके बाद ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान शिकायत दर्ज कराने आए रान्हेरा निवासी एडवोकेट दिगंबर ठाकुर ने बताया कि गांव में बने उप अस्पताल की जमीन पर भूमाफियाओं के द्वारा कब्जा कर लिया है, अस्पताल में डॉक्टर नहीं बैठते हैं। अस्पताल मवेशी के नाम खसरा नंबर चार सौ एकेहत्तर 472 राजस्व अभिलेखों में दर्ज है, इस सरकारी जमीन पर गांव के भू माफिया किस्म के व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। गांव की 1000 आबादी के 80 पर्सेंट लोग पशुपालन से जुड़े हुए हैं आसपास के 10 गांव के किसान लोग भी इससे जुड़े हुए हैं।
वहीं समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराकर अपनी समस्या बताने वाले छाता निवासी मेघ श्याम ने बताया कि पिछले लगे समाधान दिवस में केडी हॉस्पिटल द्वारा गलत इलाज व लापरवाही किए जाने की शिकायत की थी, इस संबंध में अभी तक कोई भी कानूनी कार्यवाही केडी अस्पताल के ऊपर जिला प्रशासन मथुरा द्वारा नहीं की गई है, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि केडी हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही गलत इलाज के कारण मां को हाथ में इन्फेक्शन हो गया जिसकी मैंने सभी जगह शिकायत की है , मामले की जांच के लिए सीएमओ मथुरा ने एक जांच कमेटी नियुक्त की, सीएमओ कार्यालय पर बयान दर्ज होने बावजूद अभी तक कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है , केडी हॉस्पिटल की पकड़ मजबूत और अधिकारियों से सांठ गांठ के कारण मुझे न्याय नहीं मिल रहा है।मैं माननीय कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जी के पास जाकर अपनी समस्या को बताऊंगा, अगर वहां भी न्याय नहीं हुआ तो उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी बाबा दरबार में पहुंचकर केडी हॉस्पिटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराऊंगा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी श्वेता, तहसीलदार छाता रजनीश बाजपेई, वीडियो छाता नरेश कुमार, एम ओ आई सी सचिन कुमार, कोतवाल जेंत अश्विनी कुमार, कोतवाल छाता विनोद बाबू मिश्रा, कोतवाल शेरगढ़ प्रदीप कुमार ,कोतवाल बरसाना, कोसीकला, एक्स ई एन दिनेश यादवेंद्र, आपूर्ति निरीक्षक मोहन प्रकाश उपाध्याय, एडी ओ खड़ग सिंह, ए डी ओ कल्याण सिंह , आदि उपस्थित रहे।

You may have missed