LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ..

बरसाना में भारत को पुन: अखण्ड स्वरूप में देखने का सकंल्प करने वाले प्रखंड विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया। अखण्ड भारत दिवस कार्यक्रम 14 अगस्त सोमवार को मेन मार्केट सब्जी मंडी माता रानी के मंदिर में भारत माता के चित्रपट पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्पमाला अर्पित कर मनाया गाया। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री देवेंद्र ने बताया कि विदेशी आक्रांताओं द्वारा भारत पर अनेकों आक्रमण किये गये। और भारत के कई हिस्सों में बट गया।
अखण्ड भारत एक संयुक्त वृहद भारत की संकल्पना है, जिसका अर्थ है, भारत का वह स्वरूप जो इसके खण्डित होने के पहले था। यह दावा किया जाता है कि आधुनिक युग का अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, म्यान्मार, नेपाल, पपाकिस्तान, श्रीलंका और तिब्बत एक ही राष्ट्र था।
कार्यक्रम के अनुसार जिला उपाध्यक्ष मुकुंद दास महाराज, जिला संगठन मंत्री योगेश, जिला विद्यार्थी प्रमुख उमेश, प्रखंड संयोजक बजरंग दल गोपाल राजपूत, सह संयोजक बंटी सह संयोजक नकुल ,सुरक्षा प्रमुख सागर, मिलन प्रमुख भोला, प्रचार प्रमुख राजेश, गौरक्षा प्रमुख नवल सह गौ रक्षा काना, एवम बृजेश, राहुल शंकर, तुषार, देवा ,सचिन, मनीष नितिन ,अजय ,माधव विष्णु प्रसाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे ,

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू