Star न्यूज 21 ब्यूरो
कोकिलावन शनिधाम में दर्शन करते श्रृद्धालुओं की हो रही हैं जेब साफ,,कल इस व्यक्ति ने जेब काटी जिसका सीसीटीवी फुटेज लिया गया है इसको जो भाई पहचानते हों वो अवश्य पुलिस की मदद करें । सूत्रों से जानकारी हुई है आसपास के गांव के कुछ लोग इन जेबकतरों को कमीशन पर बुलाते है पकड़े जाने पर इनको मार लगने व पुलिस से भी बचाते हैं
, इनका गिरोह काफी समय से सक्रिय हुआ है, कल छाता के बहरावली निवासी डोरीलाल प्रधान की जेब से बिहारी जी मंदिर में दर्शन करते हुए 9 हजार 600 रुपया निकाल लिए वहीं हरियाणा की 2 महिला श्रृद्धालुओं की चेन और सोने के कुंडल काट लिए , पुलिस भी इस बदमाशों से परेशान है, और लगातार उनको पकड़ने के प्रयास में है। लेकिन ये चोर बहुत ही शातिर हैं।

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू