Star न्यूज 21 ब्यूरो
कोकिलावन शनिधाम में दर्शन करते श्रृद्धालुओं की हो रही हैं जेब साफ,,कल इस व्यक्ति ने जेब काटी जिसका सीसीटीवी फुटेज लिया गया है इसको जो भाई पहचानते हों वो अवश्य पुलिस की मदद करें । सूत्रों से जानकारी हुई है आसपास के गांव के कुछ लोग इन जेबकतरों को कमीशन पर बुलाते है पकड़े जाने पर इनको मार लगने व पुलिस से भी बचाते हैं
, इनका गिरोह काफी समय से सक्रिय हुआ है, कल छाता के बहरावली निवासी डोरीलाल प्रधान की जेब से बिहारी जी मंदिर में दर्शन करते हुए 9 हजार 600 रुपया निकाल लिए वहीं हरियाणा की 2 महिला श्रृद्धालुओं की चेन और सोने के कुंडल काट लिए , पुलिस भी इस बदमाशों से परेशान है, और लगातार उनको पकड़ने के प्रयास में है। लेकिन ये चोर बहुत ही शातिर हैं।

More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ