अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग जी ने कोसीकला निवासी तरुण कुमार सेठ को ब्रज क्षेत्र का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। ब्रज क्षेत्र के
अंदर अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली,कानपुर मंडल के 13 जिले आते हैं। जबलपुर से दिल्ली जाते समय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग जी एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद गोयल का तरुण कुमार सेठ के नेतृत्व म कोसी रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने ब्रज क्षेत्र का कार्यकारी अध्यक्ष तरुण कुमार सेठ को मनोनीत किया। एवम कहा कि हमें अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा देश के 10 करोड़ अग्रवाल बंधुओं को एकत्रित करना ह। उन्होंने तरुण सेठ को पूरे मनोयोग से समाज का काम करने को कहा।
इस अवसर पर कन्हैया लाल गोयल,अग्रवाल सभा कोसी के मंत्री श्री मनीष कादोनिय,हुकम चंद अग्रवाल,श्रवण कुमार,नवांशु अग्रवाल,श्यामसुंदर अग्रवाल,मुरली अग्रवाल,मुकेश कुमार आदी उपस्थित थे।

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू