अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग जी ने कोसीकला निवासी तरुण कुमार सेठ को ब्रज क्षेत्र का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। ब्रज क्षेत्र के
इस अवसर पर उन्होंने ब्रज क्षेत्र का कार्यकारी अध्यक्ष तरुण कुमार सेठ को मनोनीत किया। एवम कहा कि हमें अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा देश के 10 करोड़ अग्रवाल बंधुओं को एकत्रित करना ह। उन्होंने तरुण सेठ को पूरे मनोयोग से समाज का काम करने को कहा।
इस अवसर पर कन्हैया लाल गोयल,अग्रवाल सभा कोसी के मंत्री श्री मनीष कादोनिय,हुकम चंद अग्रवाल,श्रवण कुमार,नवांशु अग्रवाल,श्यामसुंदर अग्रवाल,मुरली अग्रवाल,मुकेश कुमार आदी उपस्थित थे।

More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ