June 20, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

यदुवंश शिरोमणि अजन्मे के जन्मोत्सव केउपलक्ष्य में यदुवंश समाज की 52 गांव सरदारी द्वारा छाता कस्बे में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा।

Spread the love

मथुरा छाता।

छाता में कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बावन गांव से आए हुए यदुवंश समाज द्वारा निकाली गई विशाल शोभा यात्रा।

अजन्मे के जन्म को लेकर यदुवंश समाज में भारी उत्साह व उमंग।

छाता कस्बे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मची धूम , यदुवंशी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा।

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची हुई है , वही चारों दिशाओं में भी उल्लास व भारी उमंग है ,मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह दिव्य भव्य सजाया गया है, वही मथुरा के साथ-साथ पूरे ब्रजमंडल में भी जन्मे के जन्म को लेकर भारी उत्साह उमंग है, वही उसके साथ-साथ ही छाता कस्बे में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भी भारी धूम मची हुई है। जन्मोत्सव को हर वर्ष की भांति हर्षोलास के साथ मनाते हुए यदुवंश समाज द्वारा आज कस्बे के बिहारी जी मंदिर से 52 गांव की सरदारी द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई ,जिस शोभायात्रा का जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष की यदुवंश समाज की 52 गांव की सरदारी द्वारा यदुवंश समाज के केंद्र छात्र वन धाम यानी छाता में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निकल गई, इसमें दूर दराज से प्रसिद्ध बैंड एवं दिव्य झांकियां भी देखने को मिली, वहीं इसी दौरान कोतवाली प्रभारी छाता संजय कुमार त्यागी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ बड़ी मुस्तादी के साथ शोभायात्रा में नजर आए ,वही यह शोभा यात्रा दोपहर दो बजे बिहारी जी मंदिर से प्रारंभ होते हुए बीच का थोक,हरनाथिया थोक ,पानी की बड़ी टंकी रामन पाड़ा सब्जी मंडी मेन रोड, गोवर्धन चौराहा बरसाना चौराहा , नई तहसील, दिल्ली गेट सराय शाही मेन बाजार होते हुए हनुमान बगीची पर समाप्त हुई ,इस यात्रा में यदुवंश समाज के लोग हाथों में तलवार लिए शक्ति प्रदर्शन करते भी नजर आए ,वहीं शोभा यात्रा में अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर ,पलवल, गुड़गांव, फरीदाबाद अन्य देश प्रदेशों से यदुवंश समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान शोभायात्रा में सक्रिय यदुवंश समाज के सभी संगठनों ने भी भाग लिया। शोभायात्रा में रथ पर विराजमान गोपाल जी की झांकी राधा कृष्ण की झांकी ,शिव भोले की झांकी ,काली मैया की झांकी अन्य सुन्दर झांकियां देखने को मिली।

इस दौरान गंगा श्याम मास्टर , मुरारी, आदित्य , अजय सिंह एडवोकेट, राजपाल , डा राजवीर सिंह, ओम मुक्कम , खुन्ना प्रधान , श्याम प्रताप सिंह ,राजेंद्र प्रताप सिंह, देवी सिंह अमर सिंह, पप्पू पहलवान ,अभय पाल प्रधान, वीर सिंह, भगत सिंह, चक्रधर सिंह, मदन मोहन, बाबूलाल, गिर्राज सिंह ,निर्भय सिंह ,छतर सिंह, चंद्रपाल सिंह, वीरपाल सिंह ,राजू, चरण सिंह ,जवाहर सिंह ,सतपाल जयपाल, मोहन, नरेंद्र सिंह, महावीर प्रधान ,भीम सिंह ,शंकर सिंह, नैनी महावीर सिंह अध्यक्ष, रमेश प्रधान, कमल सिंह, जनार्दन सिंह, श्याम डॉक्टर ,कुशल सिंह ,राधेलाल मास्टर, शंकर प्रधान, जगदीश मास्टर, अजय पाल सिंह, राम हरि, प्रीतम प्रधान , छीतो बाबू, महावीर पहलवान, अमरचंद नेता, शिवराम, पप्पू ,सुरेंद्र एड , दलबीर सिंह, टीकम सिंह, देवेंद्र सिंह , खगेंद्र पाल सिंह, रविंद्र सिंह ,हरपाल सिंह, धर्मवीर, तोता राम, घनश्याम सिंह के अलावा भारी संख्या में यदुवंश समाज की 52 गांव की सरदारी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

दिनेश जादौन छाता मथुरा।

 

You may have missed