छाता,,,,
महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में छाता के वकीलों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।
हत्यारों को जल्द फांसी दी जाए।
कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर की हत्या किए जाने को लेकर बार काउंसलिंग के आवाहन पर आज छाता तहसील के अधिवक्ताओं ने रोष जताया और संबंधित अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा ।इसी दौरान अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए हत्यारों को जल्द से फांसी दिलाए जाने की मांग करने लगे, वही इसी दौरान एकत्रित हुए अधिवक्ताओं द्वारा मांगो का एक ज्ञापन उपजलाधिकारी छाता श्वेता को सौंपा।
वहीं इस दौरान छाता बार अध्यक्ष प्रकाश सिंह यदुवंशी अन्य अधिवक्ताओं ने बताया की हत्या किए जाने के तीन दिन बाद भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, दोषियों को 48 घंटे के भीतर भीतर पड़कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, और मृतक अधिवक्ता के आश्रतों को सहायता राशि अति शीघ्र प्रदान की जाय ।
दिनेश जादौन छाता।

More Stories
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू
धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे कोसीकलां — दिल्ली से वृंदावन तक की पदयात्रा में दिया सनातन एकता का संदेश
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश