मथुरा। आम आदमी पार्टी के बैनर तले आप कार्यकर्ताओं ने मांट क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर ढपोल शंख भाजपा सरकार को जगाने का प्रयास किया और विद्यालय में जाकर शंख बजाया,,
गौरतलब हो कि यूपी में योगी सरकार ने करीब 26000 हजार स्कूल बंद कर दिए हैं, इसलिए आप सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार को शिक्षा के लिए सोई हुई ढपोल शंख सरकार करार कर दिया है और आह्वाहन किया कि सभी पार्टियां और आम जनमानस एक आवाज बुलंद कर शिक्षा के मंदिरों को बंद कराने के खिलाफ खड़ी हो जाएं और सरकार की इस नीति का विरोध करें। आज मथुरा महानगर अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज और वरिष्ठ आप नेता ब्रज प्रांत सदस्य मृणाल मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कई गांव में गए और वहां जाकर जनता और सरकार को जगाने के लिए शंख बजाया और सरकार की गलत नीति के बारे में बताया।

More Stories
धनगर समाज का गौरवपूर्ण न्यायपूर्ण इतिहास रहा , संगठन को करेंगे मजबूत,डॉक्टर यशपाल सिंह बघेल।
तहसील छाता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का आज 5वें दिन भी धरना जारी
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,