मथुरा/छाता ,, तहसील छाता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का आज 5वें दिन भी धरना जारी,,
एसडीएम मुर्दाबाद, तहसील दार मुर्दाबार के लगे नारे, छाता SDM वैभव गुप्ता और तहसील दार छाता सचिन पंवार के खिलाफ लगातार छाता बार ऐशो0 के वकीलों और काश्तकारों ने तहसील प्रांगण में उनके दफ्तरों के सामने की धरना दिया हुआ है

अधिवक्ता गणों का कहना है कि पूरी तहसील में कोई भी कार्य बिना रिश्वत के नहीं हो रहा है और रिश्वत का पैमाना में बहुत ऊँचा है जिसे पार करना हर किसी के बस में नहीं, जब star news21 की टीम ने जब तहसील दार छाता सचिन पंवार से इस बाबत बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, जबकि धरना दे रहे वकीलों ने खुलेआम रिश्वत के आरोप लगाए धरना में वरिष्ठ अधिवक्ता हिरेंद्र सारस्वत,मुरारी लाल पचौरी, लेखराज शर्मा सतबीर सिंह, रियाज अली, आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे देखिए पूरी रिपोर्ट।

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू