बरसाना/ मथुरा जनपद के बरसाना थाना अंतर्गत डाहरौली गांव में रात्रि 9 बजे दुकान से लौटते हुए , महादेव नामक 35 वर्षीय युवक को सड़क पर ही ,घाट लगाए बैठे बदमाशों ने लाठी डंडों से मारा और फिर कुल्हाड़ी से घाटकर हत्या कर दी,, सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तो परिजनों के अनुसार काफी देर बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को उठाया।
क्या यूपी में फिर से जंगलराजत आ गया है,, क्या योगी सरकार का बदमाशों से खौफ खत्म समझा जाए,, लगता तो ऐसा ही है क्योंकि सरकार पुलिस और कानून का लचीला व्यवहार ही क्राइम की दुनियां के सरपरस्तों के हौसलों को बढ़ा रहा है ,, पुलिस पैसे लेकर धाराएं कम कर देती है या असली मुलजिम को निकाल देती है और मुलजिमों को खुद बचने की सलाह भी देती है,, तो कोर्ट जल्दी जमानत देकर बदमाशों को फिर से जुल्म करने के लिए आजाद कर देता है ,

More Stories
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू
धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे कोसीकलां — दिल्ली से वृंदावन तक की पदयात्रा में दिया सनातन एकता का संदेश