
कोसी कलां — मथुरा जनपद में मथुरा जिला पंचायत में 33 सदस्य हैं। जिसमे से 8 भाजपा 8 रालोद और 13 बसपा से हैं। लेकिन उनमे से जिस जिला पंचायत सदस्य ने सत्ता धारी पार्टी से अपने क्षेत्र में तो विकाश कार्य कराये ही हैं बल्कि आसपास की सडक और अन्य विकास कराने में भी पीछे नहीं रहे है और वो जिला पंचायत सदस्य हैं आर पी सिंह ,, आर पी सिंह ने बताया कि वर्षों से करीब 3 दर्जन से ज्यादा गाँव की जनता शाहपुर शेरगढ़ क्षेत्र के निवासी कोसी के जाम से परेशान थे भारी लोड के ट्रेक्टर या वाहन आगरा केनाल के ऊपर चड़ने में खतरा महसूस करते थे कई बार हादसे का भी शिकार हो जाते था ,
दूसरी तरफ वहीँ से एक रास्ता आगरा केनाल के किनारे से होते हुए हाइवे की तरफ जाता है उसकी भी हालत करीब 10 वर्षों से बहुत दयनीय है उस रास्ते में २ दो फुट के गड्डे हुए पड़े हैं ,
और स्थानीय नेताओं और जन प्रतिनिधियों को इसकी कोई सुध नहीं लेकिन ,,,,, अब मथुरा के वार्ड नंबर 9 के जिला पंचायत सदस्य आर पी सिंह ने इसका जिम्मा उठाया है और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य व् मथुरा की सांसद हेमामालिनी के सामने इस सड़क के साथ आगरा केनाल के शेरगढ़ रोड के पुल व् सहार राजवाह के पुल को बनवाने की मांग की है उन्होंने बताया की उप मुख्यमंत्री जी ने मुख्य सचिव को यह मांग का मांगपत्र प्रेषित कर दिया है और बहुत जल्द ही इसे पूरा कराने की बात भी की हैं |
More Stories
पत्रकार अपने सभी मतभेदों को भुलाकर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें : प्रदीप शर्मा उपजा प्रदेश अध्यक्ष
जीएलए के विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने 251 प्रथम पुरस्कार जीतकर ब्रज का नाम देशभर में किया रोशन
माताजी गोशाला में मोरारी बापू ने सुनाई श्रीराम जन्म की कथा