छाता में हुई पहली बारिश का आनंद लेते लोग मानसून की मेहरबानी।

मथुरा जिले में इन दिनों भीषण गर्मी चरम पर है।
मानसून इन दिनों लोगों के साथ में हंसी ठिठोली कर चिड़ा रहा है।
व्याकुल लोग , पशु, पक्षी भीषण गर्मी में मानसून के इंतजार में तरस रहे हैं, वहीं आज छाता क्षेत्र में अचानक से देर शाम को आई बारिश ने पूरे वातावरण और इलाके में रौनक बना दी , आसमान में चारों ओर बादल छा गए, और बरसाने लग गए, वही लोग बरसाते बादलों को देख प्रकृति का आनंद लेने के लिए पानी में नहाने लग गए वहीं लुफ्त उठाते तहसील छाता में लोगों को जब देखा गया कि लोग आंख बंद कर आसमान से गिरते हुए पानी के नीचे भीग कर अपनी गर्मी शांत कर रहे हैं।

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू