
हेल्पेज इंडिया एवं एटीसी इंडिया के सहयोग से सुगम्य परियोजना के अंतर्गत छाता के गांव अलवाई में बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरण किए गए।

छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव अलवाई में शनिवार को बुजुर्गों को चलने फिरने के लिए सहायक उपकरण बांटे गए बुजुर्गों को व्हील चेयर ,वॉकर छड़ी आदि सहायक उपकरण बांटे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ब्रज गोपाल एवं पत्रकार एवं समाजसेवी दिनेश जादौन की उपस्थिति में बुजुर्गों को व्हीलचेयर, छड़ी इत्यादि उपकरण वितरित किए। वही उपकरण मिलने से बुजुर्ग लोग खुश नजर आए और संस्था की निस्वार्थ भाव सेवा को देख संस्था सहित सभी सदस्यों को आशीर्वाद देने लगे ।
वहीं संस्था द्वारा व्हीलचेयर प्रदान किए जाने पर जयपाल सिंह बोहरे के द्वारा बताया गया कि संस्था की डॉक्टर टीम के द्वारा बुजुर्गों की सेवा दिन रात निरंतर निस्वार्थ भाव से की जा रही है ,आज स्वयं संस्था के पदाधिकारी चलकर मेरे दरवाजे पर आए हैं, सभी का बहुत-बहुत हार्दिक अभिनंदन स्वागत ऐसे लोगों की लंबी उम्र की में ईश्वर से कामना करता हूं ।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय,
डॉ जयप्रकाश गोयल, विनोद शर्मा एवं हरेंद्र सिंह ,तूलिका घोष एवं दुर्गा पटेल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया l
दिनेश जादौन। छाता पत्रकार
More Stories
उपजा की वृंदावन इकाई ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस ,जनपद भर के पत्रकार सहित साधु महात्माओं ने दिया आशीर्वाद
वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता उमेश पंडित को जिला अलीगढ़ के कोर्डिनेटर की मिली जिम्मेदारी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने दी जिम्मेदारी
छाता तहसील सहित आसपास के इलाके में आंधी तूफान का असर बिजली गुल पेड़ पौधा हुए धराशाई।