June 20, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

हेल्पेज इंडिया एवं एटीसी इंडिया के सहयोग से सुगम्य परियोजना के अंतर्गत छाता के गांव अलवाई में बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरण किए गए।

Spread the love

हेल्पेज इंडिया एवं एटीसी इंडिया के सहयोग से सुगम्य परियोजना के अंतर्गत छाता के गांव अलवाई में बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरण किए गए।

 

 

छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव अलवाई में शनिवार को बुजुर्गों को चलने फिरने के लिए सहायक उपकरण बांटे गए बुजुर्गों को व्हील चेयर ,वॉकर छड़ी आदि सहायक उपकरण बांटे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ब्रज गोपाल एवं पत्रकार एवं समाजसेवी दिनेश जादौन की उपस्थिति में बुजुर्गों को व्हीलचेयर, छड़ी इत्यादि उपकरण वितरित किए। वही उपकरण मिलने से बुजुर्ग लोग खुश नजर आए और संस्था की निस्वार्थ भाव सेवा को देख संस्था सहित सभी सदस्यों को आशीर्वाद देने लगे ।

वहीं संस्था द्वारा व्हीलचेयर प्रदान किए जाने पर जयपाल सिंह बोहरे के द्वारा बताया गया कि संस्था की डॉक्टर टीम के द्वारा बुजुर्गों की सेवा दिन रात निरंतर निस्वार्थ  भाव से की जा रही है ,आज स्वयं संस्था के पदाधिकारी चलकर मेरे दरवाजे पर आए हैं, सभी का बहुत-बहुत हार्दिक अभिनंदन स्वागत ऐसे लोगों की लंबी उम्र की में ईश्वर से कामना करता हूं ।

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय,
डॉ जयप्रकाश गोयल, विनोद शर्मा एवं हरेंद्र सिंह ,तूलिका घोष एवं दुर्गा पटेल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया l

 

दिनेश जादौन। छाता पत्रकार 

 

You may have missed