
मथुरा ,,,,,,,मौत को मात ,,लड़की को सांप ने काटा ,शरीर में फैला जहर डॉ ललित कुमार समी ने ऐसे बचाई जान।
इमरजेंसी हालत को देखते हुए बलदेव CHC पर तैनात डॉ ललित कुमार समी द्वारा अपनी प्राइवेट कार से पीड़ित को जिला अस्पताल मथुरा तत्काल पहुंचाया गया।
सांप ऐसे तो घबराएं नहीं सीधे पहुंच सरकारी अस्पताल।
डर और नासमझदारी से होती हैं, ज्यादातर मौत।
मथुरा जिले के बलदेव में एक लड़की को मथुरा के डॉक्टरों ने नया जीवनदान दिया है। लड़की को सांप ने काट लिया था। इसके बाद लड़की के शरीर में जहर फैल गया था। जगदीशपुर बलदेव मथुरा की श्वेता नाम की 18 वर्षीय लड़की को सांप के काटने के बाद परिजन ब्लदेव स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। लड़की की हालत बेहद गंभीर थी।
शरीर में पूरी तरह जहर फैल चुका था। ऐसे में सीएचसी पर तैनात डॉक्टर ललित कुमार समी ने बताया कि यदि उसे रेफर किया जाता तो उसकी जान जा सकती थी, इस वजह से तत्काल ही लड़की का प्राथमिक उपचार मेरे द्वारा शुरू किया गया, लड़की को इंजेक्शन लगाए गए और प्राथमिक उपचार दिया गया तो उसकी जान बच गई और बाद में आपात स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस देरी के कारण बल्देव chc पर तैनात डॉ ललित समीर द्वारा अपनी निजी कार से मथुरा जिला अस्पताल के लिए पहुंचा दिया गया।
दिनेश जादौन छाता मथुरा।
More Stories
आरटीओ टैक्स भरने का झांसा देकर वाहन चालकों से लाखों रुपए की ठगी की जा रही मामला है मथुरा जनपद के कोसी कलां थाना क्षेत्र के कोटवन करमन बोर्डर का
क्यू आर कोड को स्केन करते ही दिखेगा राधाष्टमी मेला लाइव एक क्लिक पर होंगे लाइव दर्शन मंदिर समिति ने जारी किया क्यू आर कोड
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव भव्य दिव्य शोभायात्रा कस्बा छाता, 52 गांव के यदुवंश समाज के लोग शामिल हुए शोभायात्रा में शामिल।