
छाता मथुरा।
थाना जैत अंतर्गत सकराया नगला बिहारी में पुलिस की मिली भगत से दबंग कर रहे जबरदस्ती गरीब की कृषि की जमीन पर कब्जा।
पीड़ित लोगों ने लगाए जैत थाने के एक दरोगा पर गम्भीर आरोप।
दरोगा को भूमाफियाओं से मिली कब्जा दिलाये जाने की मोटी रकम।
थाना जैत अंतर्गत आने वाले सकराया नगला बिहारी में कुछ दबंग किस्म के लोग जबरदस्ती एक गरीब परिवार की कृषि भूमि की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं।
नगला बिहारी में दबंग लोगों पर एक पीड़ित परिवार ने जबरन कृषि भूमि कब्जाए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। वही समस्या से परेशान पीड़ित परिवार की महिला रामेश्वरी एवं पुरुष मनोज, ने बताया कि थाना जैत पुलिस व दरोगा राकेश चौहान भी भूमिमाफिया दबंग लोगों को संरक्षण दे रही है। थाना जैत पुलिस दबंग व भू माफिया के साथ मिली भगत कर पीड़ित परिवार के लोगों को झूठा मुकदमा में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रही है।
अगर आप वास्तव में गरीब और मध्यम परिवार से हैं ,और अपनी खून पसीने की कमाई व मेहनत मजदूरी कर खेती-बाड़ी कर अपने घर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं ,तो हो जाइए सावधान क्योंकि कहीं आपकी बेसकीमती जमीन को कोई दबंग माफिया कब्जा न कर ले। और जब आप अपने जिले व क्षेत्र की पुलिस के पास मदद के लिए जाएं, तो उल्टा भूमिमाफिया किस्म के लोग पुलिस से मिली भगत कर आप पर झूठा केस बना डालें और आप अपनी जान बचाने के लिए खामोश हो जाएं।
जी हां यह एकदम सत्य और सही एवं सच है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, थाना जैत अंतर्गत नगला बिहारी से जहां पर तीन भाइयों का कृषि की जमीन में सम्मिलित खाता है, बताया गया इसी जमीन को एक भाई द्वारा बेच दिया है ,वहीं जमीन खरीद करने वाले लोग बदमाश किस्म के लोगों को अपने साथ लेकर कीमती जमीन रोड के सारे सारे जबरदस्ती बाउंड्री कर कब्जाना चाह रहे हैं, पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आज सुबह में आठ दस लोग ट्राली ट्रैक्टर में सीमेंट से बनी हुई दीवार लोड कर हमारे खेत में बाउंड्री करने के लिए आए ,जिन्होंने सामान को हमारी जमीन पर जबरदस्ती उड़ेल दिया, वही जब हम लोगों ने उनसे मना किया, तो उनके साथ में पुलिस के एक दरोगा भी आए थे, उन्होंने हमारे परिवार को धमकाया और कहा कि आज तो तुम नहीं मानोगे किसी दिन पूरा पुलिस फोर्स यहां पर आएगा ,लाठी चार्ज कराया जाएगा तब तुम मान जाओगे।
वही समस्या से परेशान दुखी पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि हमारी कृषि भूमि पर जबरदस्ती वृंदावन जैत के रहने वाले कुछ भूमाफिया किस्म के लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे।अगर यह लोग हमारी जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर लेते हैं ,तो फिर हम लोग कहां रहेंगे और कहां जाएंगे हमारे छोटे-छोटे बालक बच्चे हैं, इन लोगों पास ना तो कोई कागजात है, ना कोई परमिशन है, ना कोई राजस्व विभाग की टीम साथ में है ,पैसों के दम पर पुलिस आई है, ये हमें बार-बार यहां आकर परेशान कर धमकी दे रहे हैं,
अगर यह लोग हमें बार-बार परेशान करेंगे ,तो हम मथुरा जिले के पुलिस अधिकारियों तक अपनी समस्याओं को लेकर के जाएंगे, अगर वहां भी हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम लखनऊ योगी दरबार तक पहुंचेंगे।
19 thoughts on “मथुरा,,,,,थाना जैत अंतर्गत सकराया नगला बिहारी में पुलिस की मिली भगत से दबंग कर रहे जबरदस्ती गरीब की कृषि की जमीन पर कब्जा।”