छाता,,,, पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस में पकड़ा भेजा जेल।
छाता। कोतवाली पुलिस ने आज एक अभियुक्त को छाता से खानपुर जाने वाले मार्ग पर हनुमान मंदिर से 20 कदम आगे की तरफ से एक अवैध देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है, जो कि घनश्याम पुत्र परशुराम निवासी भदावल थाना छाता उम्र करीब 36 वर्ष है। पकड़े गए
अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने पहुंची टीम में कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी, उप निरीक्षक उत्तम चौहान, हैंड कांस्टेबिल गजेंद्र व सोहित मौजूद रहे।
दिनेश जादौन।

More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ