October 22, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक

Spread the love

गांव फालेंन में पराली जला रहे किसान को एसडीएम मौके पर पकड़ा, समझाया कहा होग’ कार्यवाही।

दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में।

एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक है।
तहसील प्रशासन ने मंगलवार यानी दीपावली के दिन विधानसभा क्षेत्र छाता में निरीक्षण किया और देखा कि कहां-कहां पर पराली जल रही है , लेखपाल अर्चना चौधरी रास्ते से अपने हल्का मौजा के लिए निकल कर जा रही थी तो उन्हें रास्ते में पराली जलती हुई मिली इसकी सूचना उन्होंने एसडीएम को दी ने सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर एसडीम छाता मौजा फालेंन में पहुंचे तो एक किसान खेतों में पराली जलाते हुए मिला ।
एसडीएम वैभव गुप्ता ने किसान को मौके पर परली जलते हुए पकड़ा और समझाया कि पराली ना जलाएं , अगर परली जलाई तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा,लगातार प्रशासन किसानों से अपील कर जागरूक कर रहा है, उसके बावजूद भी कई जगह स्थान पर किसान पराली जलाने में लगे हुए। इस दौरान एसडीएम ने ग्राम लाडपुर , रानहेरा ,शेरगढ़, फालेंन, पैगांव ,जटवारी, खानपुर, दौताना का निरीक्षण किया, वहीं तहसीलदार सचिन पवार ने तहसील के क्षेत्र हुलवाना ,कोटवन, लालपुर, कदोना दहगाव , संचोली आदि गांव में दौरा किया।

You may have missed