गांव फालेंन में पराली जला रहे किसान को एसडीएम मौके पर पकड़ा, समझाया कहा होग’ कार्यवाही।
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में।
एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक है।
तहसील प्रशासन ने मंगलवार यानी दीपावली के दिन विधानसभा क्षेत्र छाता में निरीक्षण किया और देखा कि कहां-कहां पर पराली जल रही है , लेखपाल अर्चना चौधरी रास्ते से अपने हल्का मौजा के लिए निकल कर जा रही थी तो उन्हें रास्ते में पराली जलती हुई मिली इसकी सूचना उन्होंने एसडीएम को दी ने सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर एसडीम छाता मौजा फालेंन में पहुंचे तो एक किसान खेतों में पराली जलाते हुए मिला ।
एसडीएम वैभव गुप्ता ने किसान को मौके पर परली जलते हुए पकड़ा और समझाया कि पराली ना जलाएं , अगर परली जलाई तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा,लगातार प्रशासन किसानों से अपील कर जागरूक कर रहा है, उसके बावजूद भी कई जगह स्थान पर किसान पराली जलाने में लगे हुए। इस दौरान एसडीएम ने ग्राम लाडपुर , रानहेरा ,शेरगढ़, फालेंन, पैगांव ,जटवारी, खानपुर, दौताना का निरीक्षण किया, वहीं तहसीलदार सचिन पवार ने तहसील के क्षेत्र हुलवाना ,कोटवन, लालपुर, कदोना दहगाव , संचोली आदि गांव में दौरा किया।

More Stories
धनगर समाज का गौरवपूर्ण न्यायपूर्ण इतिहास रहा , संगठन को करेंगे मजबूत,डॉक्टर यशपाल सिंह बघेल।
तहसील छाता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का आज 5वें दिन भी धरना जारी
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,