दबंग लोगों के आतंक से असली किन्नर समाज परेशान, जस्सी किन्नर ने किए कई खुलासे।
छाता में जस्सी किन्नर से क्षेत्र हड़पने की साजिश, जस्सी किन्नर।
आतंक और भय से छुटकारा पाने को छाता के जस्सी किन्नर ने लगाई प्रशासन से न्याय पाने की गुहार।

छाता कस्बे और उससे सटे हुए ग्रामीण इलाके में नकली किन्नरों का आतंक इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है, नकली बेहरूपियों किन्नरों के कारण जो सही किन्नर छाता में रह रहे हैं, उनको काफी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बताया जा रहा है, कि नकली के साथ में कुछ दबंग ,आपराधिक किस्म के लोग भी रहते हैं। जो कि पूर्व में छाता थाने से संगीन आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं, जेल से आने के बाद इन लोगों के द्वारा छाता क्षेत्र में फिर पुनः दोबारा से आतंक और भय उत्पन्न करने के लिए नई-नई प्रॉपर गंडे के कारनामे किए जा रहे हैं, और अपने ठेकेदारी चलाने के लिए दिन प्रतिदिन जुगाड़ में लगे रहते हैं, जब असली किन्नर जस्सी व उसके अन्य साथी बहरूपियों से बात करने जाते हैं, तो वे मारपीट पर अमादा तक हो जाते हैं। ऐसे में इन बहरूपिया किन्नरों और उनके ठेकेदारों की वजह से असली किन्नरों के अस्तित्व पर संकट पैदा हो रहा है।
वही छाता क्षेत्र में नेक मांगने वाली किन्नर जस्सी के द्वारा बताया गया कि 2021 के मुकदमे में दबाव बनाने के लिए भारतीय नाम के व्यक्ति के द्वारा उस केस में राजीनामा करने का दवाब बनाया जा रहा है, हम सभी किन्नरों में उम्र के हिसाब से बडी होने के नाते हमारे द्वारा माया को गुरू का दर्जा दिया गया है, भारतीय द्वारा माया को प्रभोलन देकर अपने कब्जे में कर लिया है, परंतु हकीकत में माया हमारी गुरु नहीं है, हम सभी की गुरु कोसी कलां की सखी बाई थी, उम्र के लिहाज से हम माया को गुरु का दर्जा देते हैं, यह सभी दबंग लोग मिलकर के हमारे एरिया को कब्जा करना चाहते हैं इन लोगों से मुझे और मेरे सभी साथियों को बहुत बड़ा खतरा है, भारती नाम का व्यक्ति गुंडागर्दी के बल पर हम सभी की कमाई में से पैसे मांगता है, और कहता है कि अगर नहीं देंगे ,तो मैं तुम्हें यहां नहीं रहने दूंगा अभी उसके द्वारा माया को भी अपने कब्जे में बहला फुसला लिया है, माया के द्वारा भोले वाले लोगों पर छोटे निर्दोषों पर मुकदमे लगाए जाते हैं, यही माया का असली धंधा है, माया के द्वारा हमारे असली गुरु सखी बाई को मरवा दिया गया था, जिस लड़के ने सखी बाई घटना को अंजाम दिया था उसके फेवर में माया बयान देकर भी आई है, उसके साथ में नकली किन्नर भी रहते हैं। माया तो फ्रॉड बातें कहती रहती है, मेरे पास माया के किस-किस चीज के सबूत रखे हैं, माया दारू भी पीती है, और मांस मछली भी खाती है, उसने अपने साथ में बदमाश पाल रखे हैं, हमारे पास छाता क्षेत्र में से नेग मांगने की लिखित परमिशन है,मेरे द्वारा थाना छाता कोतवाली और उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत इन सभी के खिलाफ दी है, और मीडिया में भी प्रकाशित कराई गई है, अगर मेरे चेलों और मुझे कुछ होता है, तो उस सबके जिम्मेदार यह सभी लोग ही रहेंगे उन्होंने अपने क्षेत्रकी जनता से हाथ जोड़कर अपील की है, कि आप ही हमारे जिजमान हैं, छाता से लेकर नंदगांव ,धनोता तक बहुत बड़ा क्षेत्र मुझ छाता की जस्सी किन्नर के पास है, और रहेगा किसी के बहकावे में आप लोग ना आए हमारी आप सभी को दुआ है ,कि आपके बच्चे जीते रहें ,आपका कारोबार चलता रहे, आपकी रोजी-रोटी भी चलती रहे, और आप सभी खुशहाल व फली भूत रहें।

More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ