
छाता मथुरा,,,,,थाना छाता पर आयोजित किया गया थाना दिवस चार शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी।
जल भराव से बिलोठी सहित अन्य गावों के ग्रामीण परेशान, नहीं है कोई ध्यान जिम्मेदारों का।
गांव वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नाले के पानी से गांव के विद्यालय में भरा तीन-तीन फुट पानी।
छाता,,,,,थाना छाता कोतवाली में आज शनिवार को थाना दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार चेतन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कुल चार फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। इसी दौरान छाता तहसील मुख्यालय से लगभग छह किलोमीटर दूर के परेशान व गुस्साए ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर अपने गांव बिलौठी से छाता पहुंचे। थाना छाता कोतवाली में चल रहे ,थाना दिवस में गांव में हो रहे अत्यधिक जल भराव , फसलों में भारी नुकसान को लेकर एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना दिवस में अधिकारियों को दिया।
और बताया पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों एवं जयंती ठेकेदार की लापरवाही के कारण गांव में भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है, हमारे द्वारा पिछले तीन अगस्त को संपूर्ण समाधान दिवस में लिखित शिकायत की थी ,कि गांव के पास में होकर जा रहे, नाले के ऊपर नया पुल निर्माण को लेकर पिछले दो महीने से टेप कर दिया गया है, परंतु नाले के ऊपर दो महीने बाद भी ठेकेदार ने नया पुल नहीं बनाया गया है, और नाले में अत्यधिक पानी आने से नाले की दोनों पटरी ओवरफ्लो हो गई हैं, पानी ने फसलों को जल मग्न कर दिया है, और गांव को चारों और से पानी ने घेर लिया है पानी गांव में अंदर घुस है ,इस समस्या का अधिकारियों ने आज तक संज्ञान न लिया है , बदौलत अधिकारियों की लापरवाही के कारण गांव बिलौटी और आसपास के गांव पानी में डूब रहे हैं,आसपास के तीन गांव की स्थिति नाले के पानी के कारण इतनी खराब हो गई है, कि कई एकड़ जमीन पानी पानी हो गई है ,चारों तरफ पानी पानी हो गया है, और गांव के विद्यालय में भी तीन चार फुट पानी भर गया है, इस कारण विद्यालय बंद हैं, और बच्चे सड़क पर आ गए हैं,समस्या इतनी विकराल और भयंकर बनी गई है । वही गांव बिलौटी से पहुंचे ग्रामीण एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि तुरंत इस समस्या को संज्ञान में नही लिया, तो हम रोड जाम कर देंगे।
किसान यूनियन हर समय किसानों के साथ खड़ी है, अगर किसानों की समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से ना लिया, तो उस सब के लिए स्वयं विभाग और अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे।
इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में नायब तहसीलदार चेतन शर्मा, उप निरीक्षक के विनोद कुमार , लेखपाल मृदुल गौतम, प्रमोद शर्मा, विजय सिंह, नरेश कुमार, झम्मन, एचएम थाना छाता सुवनेश आदि मौजूद रहे।
दिनेश जादौन।
छाता मथुरा।
More Stories
पत्रकार अपने सभी मतभेदों को भुलाकर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें : प्रदीप शर्मा उपजा प्रदेश अध्यक्ष
जीएलए के विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने 251 प्रथम पुरस्कार जीतकर ब्रज का नाम देशभर में किया रोशन
माताजी गोशाला में मोरारी बापू ने सुनाई श्रीराम जन्म की कथा