खबर – छाता मथुरा
छाता पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस सहित युवक पकड़ा।
छाता। अपराध पर अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था कायम करने में जुटी पुलिस ने नेशनल हाईवे 19 कच्चे ms Pti Distilleries baverage रास्ते से एक युवक को अवैध देशी तमँचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया हैं।
प्रभारी निरीक्षक छाता संजय कुमार त्यागी अपने साथ उप निरीक्षक रविंद्र बाबू , उदय वीर, सोहित पुलिस टीम के साथ वंचितों की तलाश में गश्त पर थे , नेशनल हाईवे 19 से कच्चे रास्ते पर बनी फैक्ट्री के समीप से एक युवक को पकड़ा, जिसकी तलाशी ली गई , तो वहीं उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपना नाम सोहिल पुत्र आसिफ निवासी दौताना बताया। पुलिस ने सोहिल के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
फोटो – गिरफ्तार युवक

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू