October 14, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

पड़ोसी के द्वारा ईर्ष्या की नियत के चलते  पालतू कुत्ते से करवाया गया जान लेवा हमला महिला ने बचाई जान साथ मौजूद गाय पर कुत्ते ने किया हमला गाय हुई घायल

Spread the love

26 जुलाई को ग्राम अलीपुर थाना रानी की सराय तहसील निजामाबाद पोस्ट अबू शाहिदपुर निवासी प्रमिला यादव पत्नी मोतीलाल यादव अपने घर से शाम 4:00 बजे अपनी गायों को खेत में चरा ने के लिए जा रही थी तभी नहर के पास मौजूद पड़ोसी अंशु यादव पुत्र सूबेदार यादव के द्वारा ईर्ष्या की नियत के चलते अपने घर के पालतू कुत्ते के द्वारा हमला करवाने का प्रयास किया गया जिसके चलते प्रमिला यादव ने जैसे तैसे कर कर अपनी जान बचाई और इस हमले के दौरान प्रमिला यादव के साथ मौजूद गाय कुत्ते के हमले से जख्मी हो गई कुत्ते से हमला करवाने के बाद अंशू यादव मौके से कुत्ते को ले कर फरार हो गया प्रमिला यादव ने जब इस हमले की जानकारी अंशु यादव के पिता सूबेदार यादव को देने घर पहुंची तो आंसू यादव के पिता सूबेदार यादव ने प्रार्थी महिला को गंदी गंदी गाली देकर धमकाना शुरू कर दिया अभद्र व्यवहार और धमकी के चलते प्रार्थी प्रमिला यादव के द्वारा तत्काल सौ नंबर पुलिस को फोन कर कर जानकारी दी गई। 100 नंबर पुलिस को आता देख घर से सभी पुरुष भाग गए। दबंग के द्वारा पुनः महिला व महिला के परिजनों को हानि पहुंचाने का प्रयास न किया जाएं इसके चलते प्रार्थी महिला के द्वारा पुनः 26 जुलाई शाम थाना रानी सराय जा कर मामले की संपूर्ण जानकारी को लिखित रूप से पुलिस विभाग को दर्ज कराया। अगले 27 जुलाई थाना रानी की सराय पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए गांव अलीपुर में दविश दी गई लेकिन नामजद अभियुक्त मौके से फरार ही मिले थाना रानी की सराय पुलिस के द्वारा अपराधियों पर काफी शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है लेकिन प्रार्थी चाहता है कि उसके पशु को कुत्ते के द्वारा काटे जाने के बाद दूध के संक्रमण की स्थिति के कारण उसका दूध अब कोई नहीं लेगा। अपराधी पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जानी चाहिए और महिला ने गाय के इलाज के लिए जो पैसा खर्च किया है वह भी अभियुक्त के द्वारा चुकाया जाना चाहिए अपराधिक प्रवृत्तिक अभियुक्त के खिलाफ पुलिस जब तक कोई कड़ी कार्यवाही  नहीं करेगी तब तक इन अपराधियों को इसी तरह बल मिलता रहेगा। यदि भविष्य में यदि भविष्य में प्रार्थी प्रमिला यादव पत्नी मोती लाल यादव  व उसके परिजनों निवासी अलीपुर गांव पर किसी भी प्रकार से कोई अपराधिक षडयंत्र या हमले का मामला सामने आता है तो नामजद अभियुक अंशु यादव व उसके परिजन ही जिम्मेदार होंगे।

 

You may have missed