26 जुलाई को ग्राम अलीपुर थाना रानी की सराय तहसील निजामाबाद पोस्ट अबू शाहिदपुर निवासी प्रमिला यादव पत्नी मोतीलाल यादव अपने घर से शाम 4:00 बजे अपनी गायों को खेत में चरा ने के लिए जा रही थी तभी नहर के पास मौजूद पड़ोसी अंशु यादव पुत्र सूबेदार यादव के द्वारा ईर्ष्या की नियत के चलते अपने घर के पालतू कुत्ते के द्वारा हमला करवाने का प्रयास किया गया जिसके चलते प्रमिला यादव ने जैसे तैसे कर कर अपनी जान बचाई और इस हमले के दौरान प्रमिला यादव के साथ मौजूद गाय कुत्ते के हमले से जख्मी हो गई कुत्ते से हमला करवाने के बाद अंशू यादव मौके से कुत्ते को ले कर फरार हो गया प्रमिला यादव ने जब इस हमले की जानकारी अंशु यादव के पिता सूबेदार यादव को देने घर पहुंची तो आंसू यादव के पिता सूबेदार यादव ने प्रार्थी महिला को गंदी गंदी गाली देकर धमकाना शुरू कर दिया अभद्र व्यवहार और धमकी के चलते प्रार्थी प्रमिला यादव के द्वारा तत्काल सौ नंबर पुलिस को फोन कर कर जानकारी दी गई। 100 नंबर पुलिस को आता देख घर से सभी पुरुष भाग गए। दबंग के द्वारा पुनः महिला व महिला के परिजनों को हानि पहुंचाने का प्रयास न किया जाएं इसके चलते प्रार्थी महिला के द्वारा पुनः 26 जुलाई शाम थाना रानी सराय जा कर मामले की संपूर्ण जानकारी को लिखित रूप से पुलिस विभाग को दर्ज कराया। अगले 27 जुलाई थाना रानी की सराय पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए गांव अलीपुर में दविश दी गई लेकिन नामजद अभियुक्त मौके से फरार ही मिले थाना रानी की सराय पुलिस के द्वारा अपराधियों पर काफी शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है लेकिन प्रार्थी चाहता है कि उसके पशु को कुत्ते के द्वारा काटे जाने के बाद दूध के संक्रमण की स्थिति के कारण उसका दूध अब कोई नहीं लेगा। अपराधी पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जानी चाहिए और महिला ने गाय के इलाज के लिए जो पैसा खर्च किया है वह भी अभियुक्त के द्वारा चुकाया जाना चाहिए अपराधिक प्रवृत्तिक अभियुक्त के खिलाफ पुलिस जब तक कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करेगी तब तक इन अपराधियों को इसी तरह बल मिलता रहेगा। यदि भविष्य में यदि भविष्य में प्रार्थी प्रमिला यादव पत्नी मोती लाल यादव व उसके परिजनों निवासी अलीपुर गांव पर किसी भी प्रकार से कोई अपराधिक षडयंत्र या हमले का मामला सामने आता है तो नामजद अभियुक अंशु यादव व उसके परिजन ही जिम्मेदार होंगे।
More Stories
नवीपुर कोटवन औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाईयों से निकलने वाला गंदा कैमीकल युक्त पानी पषुओं का चारा और गरीबों का निवाला निगल गया
आरटीओ टैक्स भरने का झांसा देकर वाहन चालकों से लाखों रुपए की ठगी की जा रही मामला है मथुरा जनपद के कोसी कलां थाना क्षेत्र के कोटवन करमन बोर्डर का
रक्षाबंधन पर घर घर क्यों पूजे जाते हैं,सोना,दरवाजे पर महिलाएं जो आकृति बनाती हैं क्या आप उसके बारे में जानते हो , नहीं जानते तो पढ़ो पूरी खबर