
न्यू जादौन खाद बीज केंद्र सहार पर किसान भाई सस्ते दामों में खरीदें खाद, बीज, कीटनाशक दवा ।
खाद बीज भंडार पर सभी कंपनियों की कीट नाशक दवाएं उपलब्ध।
सस्ती वह गुणवत्तापूर्ण खाद बीज की दुकान से मिलेगा किसानों को लाभ।
किसान भाइयों की जरूरत को देखते हुए हर शहर कस्बे एवं गांव तक किसानों को उनके नजदीक ही खाद बीज कीट नाशक दवाएं उपलब्ध हो सके उसके लिए देहात क्षेत्र में भी दुकान चालू हो गई हैं। वहीं सहार क्षेत्र में छाता गोवर्धन रोड पेट्रोल पंप के ठीक सामने न्यू जादौन खाद बीज की दुकान पर हाइब्रिड बीज, खाद व कीट नाशक दवाएं किसानों को आसानी से मिल रही हैं, जिससे किसान भाई दोगुने से तीन गुने तक उत्पादन का लाभ ले सकते हैं। वही प्रतिदिन इस दुकान से धान, मूंग की पैदावार करने वाले किसान भाई सामान की खरीददारी कर लाभ उठा रहे हैं।
दुकान के मालिक लाखन सिंह, व अलवाई गांव निवासी पप्पू उर्फ प्रहलाद सिंह के द्वारा बताया गया, कि हमारी इस दुकान पर किसानों के साथ अच्छा व्यवहार, बैठने व पानी पीने की सुविधा एवं उनके लिए उन्नत जानकारी की सुविधा उपलब्ध हैं।
पत्रकार।
दिनेश जादौन।
21 thoughts on “न्यू जादौन खाद बीज केंद्र सहार पर किसान भाई सस्ते दामों में खरीदें खाद , बीज व कीटनाशक दवाएं।”