हत्या के मामले में वांछित चल रहे , आरोपी को छाता पुलिस ने भेजा जेल।
हत्या की वारदात में फरार आरोपी गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के कुशल निर्देशन में वांछित अपराधियों की धर पकड़ एवं गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना छाता पुलिस के द्वारा हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त महेश पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम वबरोद थाना अछनेरा आगरा उम्र करीब सत्ताइस वर्ष को नेशनल हाईवे 19 गोवर्धन चौराहे फ्लाईओवर छाता से पकड़कर गिरफ्तार कर लिया , गिरफ्तार किए गए अभयुक्त द्वारा 19 जून को अपने साथियों के साथ मिलकर तरौली जनूबी निवासी मृतक वीरेंद्र पुत्र राजेंद्र की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जिसे आज मौका पाते ही छाता पुलिस द्वारा धर दबोचा गया है ,गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी , केडी चौकी इंचार्ज जगत सिंह सिरोही, उप निरीक्षक रोहित उज्जवल, विशाल चौधरी ,मोहित कुमार मौजूद रहे।
दिनेश जादौन।।

More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ