छाता मे कब्रिस्तान भूमि पर किया वृक्षारोपण।
मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ छाता चैयरमैन प्रतिनिधि ने किया वृक्षारोपण।
छाता
श्मशान में बैठने के लिए छायादार वृक्षों का होना अति आवश्यक है। यहां पर वृक्षारोपण करना इस लोक और परलोक की गति सुधारने का प्रतिफल देता है।
पूरे देश मे वृक्षारोपण का अभियान चल रहा है ,इस क्रम में छाता कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छाता चैयरमैन प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर के साथ छाता ईदगाह पर स्थित कब्रिस्तान पर वृक्षारोपण किया। और संकल्प लिया कि लगाये गये पेडों का परिवार के सदस्यों की तरह ख्याल रखेंगे।साथ ही उन्होंने चैयरमैन प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर को कब्रिस्तान के बराबर मे बने मेवाराम वाटिका के गंदे पानी का कब्रिस्तान में आने संबंधी समस्या से अवगत भी कराया ,जिससे कब्रिस्तान में गंदगी हो रही है, और कब्रें भी धंसती जा रही है।चैयरमैन प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर ने मौके पर ही वाटिका संचालक को बुलाकर अलग से नाली बनाये जाने की बात कही।और मुस्लिम समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी जो भी समस्याएं है, उनका समाधान किया जायेगा और कस्बे के प्रत्येक व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी।इस दौरान लोगों ने चैयरमैन प्रतिनिधि का स्वाफा पहनाकर स्वागत भी किया।इस दौरान जमील अहमद,हाजी तौकीर,शब्बीर, बाबा अब्दुल हक,जुबैर कुरैशी, गुलफान, सद्दाम, तैयूब आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
धनगर समाज का गौरवपूर्ण न्यायपूर्ण इतिहास रहा , संगठन को करेंगे मजबूत,डॉक्टर यशपाल सिंह बघेल।
तहसील छाता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का आज 5वें दिन भी धरना जारी
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,