Suresh upmanyu kosi kalan
कोसी कलां// गोल्डन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में श्री रतिराम सरपंच जी की स्मृति में आयोजित 37वें अंतर रज्जिया कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी द्वारा किया गया उद्घाटन मैच जे स्टार क्रिकेट क्लब फरीदाबाद और नुहू क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया
टॉस फरीदाबाद के कप्तान ने जीता
टॉस जीतकर फरीदाबाद के कप्तान यशपाल डागर ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी फरीदाबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 153 बना लिए

राहुल डागर 54 व रणजी खिलाड़ी चंद्रपाल ने 44 रन व परमवीर ने 19 रन बनाए साबिर ने 2 रोबिन व मोहन ने 1–1 विकेट लिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नूह क्रिकेट क्लब की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 19वें ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई सबीरा ने 32 और वनिल ने 15 रन बनाए आकाश दीप ने 4 चंद्रपाल सैनी ने 2 व परमवीर ने 1 विकेट हासिल किए
वी.एम इनवर्टर और बैटरी वाले आबिद कुरैशी और व्हाइट विंग कम्पनी द्वारा संयुक्त रूप से
प्लेअर ऑफ द मैच रणजी प्लेअर चंद्रपाल सैनी को दिया गया इस मौके पर
दिग्गविजय सिंह (मोनू रावत),
नवनीतअग्रवाल,
वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट,
भगत सिंह जादौन,
मुकुंद निरंकारी
नरेश अत्री ,अप्पू खान,रोहतास चौधरी ,जिब्रान हुसैन एडवोकेट ,महेन्द्र चौधरी
भरत लाल,हरिओम गुप्ता,
सुभाष शर्मा एडवोकेट
,देवकी नंदन पांडे, कुलदीप सिंह,अनिल सागर,पप्पू खान,अरुण काले,डॉक्टर रामवीर बघेल, आकाश शर्मा,जीतू पंडित, गजेंद्र मास्टर , तन्मय चौधरी , भारती आजाद, वसीम, शाहिद ,प्रकाश चौधरी, दीपक चौधरी, आकिब, राशिद, जावेद, अजय मोहर्रम चौधरी ,निरंजन चौधरी आदि चुने गए
वरिष्ठ सदस्य बलवंत सिंह, हरपाल सिंह, इशाक खान ,संजय उपाध्याय,अजय वार्ष्णेय,बॉबी, इरशाद ,सोनू रावत, श्याम सपडा , अज्जू कुरैशी,नसीम ,दिनेश होडलिया आदि मौजूद रहे
कल का दूसरा लीग मैच राका क्रिकेट क्लब मथुरा और K.D फरीदाबाद के मध्य खेला जाएगा


More Stories
धनगर समाज का गौरवपूर्ण न्यायपूर्ण इतिहास रहा , संगठन को करेंगे मजबूत,डॉक्टर यशपाल सिंह बघेल।
तहसील छाता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का आज 5वें दिन भी धरना जारी
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,