छाता पुलिस को मिली बड़ी सफलता 15 लख रुपए की अवैध शराब की बरामद।
छाता पुलिस ने हाइवे से पकड़ी छिपाकर ले जाई रही अवैध शराब ।
छाता। कोतवाली छाता पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कस्बा चौकी एनएच -19 के निकिट से प्रात: में चंडीगढ़ से बिहार की ओर ले जा रही अवैध शराब से भरे एक कैंटर को पकड़ा है। केंटर में 210 पेटियां लगभग 15 लाख की अवैध शराब तस्करी के लिए जा रही थी।
सीओ छाता आशीष शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कैंटर में अवैध शराब हाइवे से होकर जा रही है, सूचना के आधार पर छाता कोतवाली पुलिस ने कैंटर की घेरा बंदी की तो देखा कैंटर में मेडिकल ऑक्सीजन यूनिट बॉक्स के अंदर छिपाकर अवैध शराब को ले जाया जा रहा । पुलिस ने उस बॉक्स की चेकिंग की तो उसमे 210 अवैध इंपेरियल ब्लू शराब की पेटियां निकाली। जो कि लगभग 1900 लीटर है,शराब की कीमत भी लगभग 15 लाख रुपए बताई गई, अवैध शराब से भरे कैंटर को चालक परिचालक सहित कोतवाली छाता लाया गया। उनके ऊपर वैधानिक कार्यवाही कानूनी कार्यवाई की जा रही है। केंटर चालक रवि व धर्मेंद्र जो उज्जैन के निवासी हैं। इनमें से चालक व परिचालक के खिलाफ मुकदमा लिख गया है।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी, कस्बा इंचार्ज सुधीर सिंह मदन सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।


More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ