

LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के समापन कार्यक्रम के रूप में 9 अगस्त 2023 से “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की परिकल्पना की गई है । यह उन वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। मेरी माटी मेरा देश” देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा की याद दिलाते हुए, भारत की मिट्टी और वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है। अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा। इस अभियान में देश भर में पंचायत/गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह के माध्यम से किया जा रहा है।

देश के कोने-कोने से युवा स्वयंसेवक और अन्य लोग पंचायतों/गांवों से मिट्टी इकट्ठा करेंगे और इसे ब्लॉक स्तर पर लाएंगे। इसी प्रकार, मिट्टी को छोटे शहरी निकायों से एकत्र किया जाएगा और बड़े नगर पालिकाओं/शहरी स्थानीय निकायों में लाया जाएगा। इसके बाद, मिट्टी कलश में पंचायतों/गांवों/शहरी क्षेत्रों की मिट्टी को राष्ट्रीय राजधानी में ले जाया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश की कलश यात्रा कार्यक्रम बरसाना में भी निकाला गया । भाजपा के मण्डल प्रभारी रघुवर तौमर के नैतृत्व में बरसाना के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी के चैयरमैन प्रतिनिधि पदमफौजी व उनके साथी और नगर पंचायत के सभासद भी मेरी माटी मेरा देश की कलश यात्रा में सम्लित हुए। भाजपा के कार्यकर्ता बरसाना के घर घर व दुकानों से मिट्टी एकत्रित करते नजर आये । जहाँ मिट्टी नही मिली वहाँ से चावल के दाने कलश में डलवा कर मेरी माटी मेरा देश की यात्रा को सफल बनाते हुए आगे बढते गये।

मेरी माटी मेरा देश की कलश यात्रा बरसाना के पुराने बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नया बस स्टैंड से मैन बजार होते हुए बांस मौहल्ला, बाग मौहल्ला से वापस नगर पंचायत पहूची। वही कलश में रखी मिट्टी मेरी माटी मेरा देश के प्रस्तावित दिल्ली के अमृत वाटिका तक जायेगी। मेरी मिट्टी मेरा देश की कलश यात्रा में नन्दगाँव मण्डल व बरसाना नगर के भाजपा के मण्डल से लेकर नगर तक के कार्यकर्ता सम्लित हुए।
More Stories
जीएलए के विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने 251 प्रथम पुरस्कार जीतकर ब्रज का नाम देशभर में किया रोशन
माताजी गोशाला में मोरारी बापू ने सुनाई श्रीराम जन्म की कथा
छाता का ऐतिहासिक कुश्ती दंगल 3 अक्टूबर तैयारियां जोरों पर दंगल कमेटी के द्वारा बताया गया।