July 13, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

उपजा की वृंदावन इकाई ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस ,जनपद भर के पत्रकार सहित साधु महात्माओं ने दिया आशीर्वाद

Spread the love

उपजा की वृंदावन इकाई ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस

कार्यक्रम में साधु संत और समाजसेवियों ने की शिरकत

वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ भव्य सम्मान, मेधावी छात्रा भी हुई सम्मानित

वृंदावन । भगवान श्री कृष्ण की नगरी श्री धाम वृंदावन के चुंगी चौराहा के निकट स्थित लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन में हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोशिएसन के द्वारा भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम चुंगी चौराहा स्थित गांधी पार्क में मौजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद शहीद लक्ष्मण स्मारक भवन में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में चतु संप्रदाय के महंत फूलडोल बिहारी महाराज , सुतीक्ष्ण दास महाराज, डॉ सत्यानंद सरस्वती अधिकारी गुरु, मोहिनी बिहारी शरण महाराज, चंद्रमा दास महाराज, सुंदर दास महाराज, लाडली शरण महाराज, बिहारी लाल वशिष्ठ, महाभारत कल्याण संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, राकेश चतुर्वेदी आदि ने अपने विचार रखें। इसी के साथ स्वर्गीय त्रिलोकी नाथ आचार्य की स्मृति में चंद्र प्रताप सिकरवार, स्वर्गीय कृष्ण गोपाल गुप्ता की स्मृति में रामकुमार रौतेला, स्वर्गीय कृष्ण शर्मा की स्मृति में डॉ विनोद बनर्जी, स्वर्गीय कृष्ण चंद्र अग्रवाल की स्मृति में जगदीश शर्मा गुरुजी एवं स्वर्गीय विवेकानंद घोष महेश भारद्वाज का सम्मान किया गया। वही उपजा की वृंदावन इकाई के संरक्षक अनुपम आचार्य, विपिन पाराशर, पवन गौतम, अंशु गौड़, अध्यक्ष प्रमेंद्र अस्थाना, महामंत्री पुनीत शुक्ला, संगठन मंत्री कल्लू वर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य तुषार चौहान, आनंद शर्मा, विकास अग्रवाल, मनमोहन पारिख, कपिल शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुभाष गोस्वामी, लाखन तोमर, राजा तिवारी, अभिषेक शर्मा, वैभव भारद्वाज, मंत्री राहुल ठाकुर, राज चौधरी, प्रेम कौशिक, कार्यालय प्रभारी मनमोहन गौड़, आय व्यय निरीक्षक जहिर आलम, मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, प्रचार मंत्री रघुवीर बघेल, सदस्य कृष्णकांत सारस्वत, कान्हा अग्रवाल, कन्हैया लाल सारस्वत, द्वारकेश वर्मन, मनीष, ऋतिक अग्रवाल, गिर्राज शर्मा, संजय सिंह, दयाल सिंह, हरेंद्र पाल सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

You may have missed