मथुरा जिले के साथ-साथ छाता कस्बे में भी बड़े धूमधाम तरीके से मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार।
छाता कस्बे में इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया। हर साल
हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम का त्यौहार बड़े शांति प्रिय तरीके एवं भाईचारे के साथ मनाया जाता है।इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हुए कोतवाल संजय कुमार त्यागी कस्बा इंचार्ज सुधीर सहित भारी पुलिस फोर्स बड़ी संख्या में मौजूद रहा वहीं मोहर्रम के ताजियों के बारे में लोगों द्वारा बताया गया कि छाता में बड़े ही भाईचारे और प्रेम पूर्वक से मोहर्रम का त्योहार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया है।
ランジェリー avto divest himself of them; which at length,afterhalf an hour more,
エッチ コスプレde quelle époque dupassé il s’agit.Arriveratil jusqu’a la surface de ma claire conscience,
高級 ダッチワイフs jauntiness of gait andmanner,and any female observer might detect a slight difference in theattire of the two sistersthat of Miss Jessie being about two pounds perannum more expensive than Miss Brown,
“He is gone,ラブドール 販売?murmured Sibyl “I wish you had seen him.