September 13, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

आरटीओ टैक्स भरने का झांसा देकर वाहन चालकों से लाखों रुपए की ठगी की जा रही मामला है मथुरा जनपद के कोसी कलां थाना क्षेत्र के कोटवन करमन बोर्डर का

Spread the love

हाईवे पर आनलाइन रोड टैक्स भुगतान की आड़ में फर्जीवाड़ा, फर्जी रसीद देने पर की पुलिस को शिकायत
आरटीओ टैक्स भरने का झांसा देकर वाहन चालकों से लाखों रुपए की ठगी की जा रही
मामला है मथुरा जनपद के कोसी कलां थाना क्षेत्र के कोटवन करमन बोर्डर का

रिपोर्ट,by Starnews21

संवाद सहयोगी, कोसी कलां : हाईवे पर दर्जनों की संख्या में ठगी के बूथ चल रहे हैं। इन बूथ पर आनलाइन रोड टैक्स भुगतान की आड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। कई राज्यों का आरटीओ टैक्स भरने का झांसा देकर वाहन चालकों से लाखों रुपए की ठगी की जाती है। क्षेत्र में ऐसे ही मामले में टैक्स राशि लेकर वाहन मालिकों को फर्जी रसीद दिए जाने का रहस्योद्घाटन हुआ। फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद बूथ संचालक मौके से फरार हो गया। मध्यप्रदेश के पीड़ित बस मालिक ने ठगी की शिकायत पुलिस को दी है।
कोटवन बोर्डर स्थित नेशनल हाईवे स्थित टैक्स कलेक्शन बूथ पर मध्यप्रदेश की एक बस के मालिक ने हरियाणा आरटीओ का टैक्स भुगतान किया। आनलाइन टैक्स पेमेंट का बूथ चला रहे संचालक ने बस मालिक से साढ़े चार हजार रुपये लिए और रसीद जारी कर दी। बस को हरियाणा में आरटीओ की टीम ने पकड़ लिया। वहां पता चला कि रसीद फर्जी है और पोर्टल पर टैक्स नहीं भरा गया। आरटीओ ने 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। वापसी में बस मालिक ने बूथ संचालक को शिकायत की तो वह मौके से फरार हो गया। पीड़ित बस चालक ने मामले की शिकायत मथुरा पुलिस को दी है ।

Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288


इस तरह किया गड़बड़झाला

फिरोजाबाद निवासी बस मालिक 30 अप्रैल की सुबह निजी बस मालिक ने कोटवन बोर्डर पर आनलाइन रोड टैक्स कटवाया था। आंवला जाते हुए आरटीओ ने बस रुकवाई और टैक्स की पर्ची मांगी। आरटीओ ने टैक्स पर्ची चैक की तो नकली मिली। आरटीओ ने 40 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। किसी तरह 40 हजार रुपए अदाकर वे कोटवन स्थित सोनू और रवि के बूथ पर पहुंचे। बूथ मालिक और ड्राइवर से बातचीत के बीच बूथ संचालक फरार हो गया। बूथ संचालक का नाम सोनू और रवि बताया जा रहा है जो पास ही के गांव का रहने वाला है।
जगह-जगह चल रहे ठगी के बूथ

लोगों का आरोप है कि हाईवे पर इस तरह के ठगी के दर्जनों बूथ चल रहे हैं और रोजाना बड़ी संख्या में वाहन चालकों से टैक्स भुगतान के नाम पर ठगी की जाती है। ठगी के धंधे में वे ढाबा मालिक भी शामिल हैं जिनके बाहर यह आनलाइन टैक्स भुगतान के बूथ खोले गए हैं। इस मामले की जांच किए जाने की मांग की गई है ताकि टैक्स भुगतान में फर्जीवाड़े उजागर हो।
इस खबर को लिखते हुए ड्राइवर द्वारा दिए गए नंबर पर जब हमके बात कर उनका वर्जन लेना चाहा तो उन्होंने हमारी टीम को भी धमकाना चाहा, और आगे फोन नहीं करने की नसीहत भी थी,, सुनिए ये काल,,,,

You may have missed