
आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेज का रजिल्ट घोषित हुआ है। इंटरमीडिएट की बात करें तो शेरगढ़ क्षेत्र के अगरयाला के स्कूल S.R.C.S इंटर कालेज अगरयाला से राखी सिसोदिया ने यूपी बोर्ड में साइंस आप्शन से 92% अंक प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
वहीं बरसाना के गाजीपुर से सरदार प्रधान की पौत्री व तोताराम की पुत्री कामनी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार ,गांव व बरसाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अगरयाला से अंजली सिसोदिया ने 86.6% अंक प्राप्त कर बेटियों का उत्साह बढ़ाया।
वहीं राखी सिसोदिया से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मेरी कामयाबी में मेरे परिवार का पुरा सहयोग और स्कूल के द्वारा बेहतर शिक्षा प्रणाली देने से लेकर रात रात भर जागकर पढ़ाई करना है। आगे मेरी तैयारी UPSC की होगी। देश और समाज के लिए कुछ नया करना और अपने क्षेत्र की बेटियों के लिए एक प्रेरणा रूप में काम करना मेरा लक्ष्य है।
More Stories
पत्रकार अपने सभी मतभेदों को भुलाकर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें : प्रदीप शर्मा उपजा प्रदेश अध्यक्ष
जीएलए के विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने 251 प्रथम पुरस्कार जीतकर ब्रज का नाम देशभर में किया रोशन
माताजी गोशाला में मोरारी बापू ने सुनाई श्रीराम जन्म की कथा