आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेज का रजिल्ट घोषित हुआ है। इंटरमीडिएट की बात करें तो शेरगढ़ क्षेत्र के अगरयाला के स्कूल S.R.C.S इंटर कालेज अगरयाला से राखी सिसोदिया ने यूपी बोर्ड में साइंस आप्शन से 92% अंक प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

वहीं बरसाना के गाजीपुर से सरदार प्रधान की पौत्री व तोताराम की पुत्री कामनी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार ,गांव व बरसाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अगरयाला से अंजली सिसोदिया ने 86.6% अंक प्राप्त कर बेटियों का उत्साह बढ़ाया।
वहीं राखी सिसोदिया से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मेरी कामयाबी में मेरे परिवार का पुरा सहयोग और स्कूल के द्वारा बेहतर शिक्षा प्रणाली देने से लेकर रात रात भर जागकर पढ़ाई करना है। आगे मेरी तैयारी UPSC की होगी। देश और समाज के लिए कुछ नया करना और अपने क्षेत्र की बेटियों के लिए एक प्रेरणा रूप में काम करना मेरा लक्ष्य है।

More Stories
धनगर समाज का गौरवपूर्ण न्यायपूर्ण इतिहास रहा , संगठन को करेंगे मजबूत,डॉक्टर यशपाल सिंह बघेल।
तहसील छाता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का आज 5वें दिन भी धरना जारी
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,