
अधिवक्ताओ पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में छाता तहसील में हुआ विरोध प्रदर्श
छाता बार एसोसिएशन के द्वारा हापुड़ में वकीलों के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया, वहीं सरकार से खफा एवं नाराज वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार और योगी बाबा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की आंदोलन एवं उग्र हुए अधिवक्ताओं के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिआत्मक पुतला दहन भी किया गया, वही वकील तहसील परिसर में नारेबाज़ी करते हुए सरकारी
कार्यालय पर भी जा पहुंचे इस दौरान वकीलों के द्वारा सब रजिस्टर कार्यालय का कुछ समय गेट बंद कर नारेबाजी की गई। आंदोलित नाराज अधिवक्ताओं के द्वारा बताया गया कि बार संगठन के आव्हान पर लगातार नो वर्क हड़ताल जारी है सरकार को हमारी मांग अवश्य ही पूरी करनी ही पड़ेंगे और दोषियों पर कार्रवाई भी करनी पड़ेगी।
,, अधिवकता
तहसील छाता जनपद दिनेश जादौन छाता।
More Stories
जीएलए के विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने 251 प्रथम पुरस्कार जीतकर ब्रज का नाम देशभर में किया रोशन
माताजी गोशाला में मोरारी बापू ने सुनाई श्रीराम जन्म की कथा
छाता का ऐतिहासिक कुश्ती दंगल 3 अक्टूबर तैयारियां जोरों पर दंगल कमेटी के द्वारा बताया गया।