बरौली/भारत किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर मंगलवार को उनके बरौली गाँव स्थित निवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में बड़ी संख्या में किसान नेता, ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता पहुँचे और परिहार परिवार को सांत्वना दी।

शोक सभा में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत भी विशेष रूप से पहुँचे। उन्होंने परिहार परिवार से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
टिकैत ने कहा कि “परिहार जी संगठन के सक्रिय साथी हैं। इस कठिन घड़ी में पूरा यूनियन परिवार उनके साथ है।”
कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
परिवार की ओर से गजेन्द्र सिंह परिहार ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा गया कि इस दुख की घड़ी में सभी ने जिस तरह साथ दिया, उससे उन्हें हिम्मत मिली है।
इस मोके पर राष्ट्रीय महा सचिव राजबीर सिंह जादौन, प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष मथुरा मीरा सिंह, जिला अध्यक्ष आगरा राजवीर लवानिया, जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद प्रेम अतुल यादव, जिला अध्यक्ष मैनपुरी मुकेश प्रदेश सचिव तिलक सिंह राजपूत राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय तालान,जिलाध्यक्ष अलीगढ़ सुंदर बालियान,ओमपाल मालिक शैतान सिंह परिहार,जगदीश परिहार,कैप्ट बच्चू सिंह,गिर्राज परिहार,भोला परिहार,हेमंत परिहार,गोपाल परिहार,मनीष वर्मा,सलीमखान,अतुल शर्मा, करूआ सिंह ,बिपिन यादव,बबली त्यागी,मालती यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजुद रहे,
इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत के नेतृत्व में मृत्यु भोज का आयोजन न करने बाली कुप्रथा पर रोक लगाने का लिया गया ।
@followers Rakesh Tikait Rajveer Singh Jadaun Rajpal Sharma युवराज गंधार सिहोरा

More Stories
धनगर समाज का गौरवपूर्ण न्यायपूर्ण इतिहास रहा , संगठन को करेंगे मजबूत,डॉक्टर यशपाल सिंह बघेल।
तहसील छाता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का आज 5वें दिन भी धरना जारी
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,