रिपोर्ट- LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…

बरसाना नगर पंचायत के गाँव आजनौक में पवन कुमार पुत्र गुपाल के घर में अचानक सिलेंडर में आग लग गयी, आग इतनी फैल गयी कि घर में रखे सामान सहित जरुरी कागजात और 15 हजार रुपये चलकर राख हो गये, सिलेन्डर में आग लगने से आपपास अफरातफरी मच गयी। पवन कुमार ने सहास दिखाकर घर में रखे जलते सिलेंडर को घर के बहार लेकर भागा और लोगों ने जलते सिलेंडर पर भीगें कपडे और बालू डाल आग को काबू में किया। घर से बहार जलते सिलेंडर को लाते समय पवन कुमार के बाल और हाथ,पैर झूलस गये..

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू