 
                रिपोर्ट- LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…

बरसाना नगर पंचायत के गाँव आजनौक में पवन कुमार पुत्र गुपाल के घर में अचानक सिलेंडर में आग लग गयी, आग इतनी फैल गयी कि घर में रखे सामान सहित जरुरी कागजात और 15 हजार रुपये चलकर राख हो गये, सिलेन्डर में आग लगने से आपपास अफरातफरी मच गयी। पवन कुमार ने सहास दिखाकर घर में रखे जलते सिलेंडर को घर के बहार लेकर भागा और लोगों ने जलते सिलेंडर पर भीगें कपडे और बालू डाल आग को काबू में किया। घर से बहार जलते सिलेंडर को लाते समय पवन कुमार के बाल और हाथ,पैर झूलस गये..

 
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ