October 30, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

हिंदी दिवस पर मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय विचार गोष्ठी आयोजित* *गन्ना विकास एवं चीनी मंत्री उत्तर प्रदेश चौधरी लक्ष्मी नारायण रहे मुख्य अतिथि*

Spread the love

Suresh upmanyu mathura

Ghanshyam S Baghi Jaipur

*लोकतंत्र में जनता का सबसे ज्यादा भरोसा मीडिया पर : लक्ष्मी नारायण*
*हिंदी दिवस पर मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय विचार गोष्ठी आयोजित*
*गन्ना विकास एवं चीनी मंत्री उत्तर प्रदेश चौधरी लक्ष्मी नारायण रहे मुख्य अतिथि*
*बलदेव विधायक पूरन प्रकाश रहे विशिष्ट अतिथि*

*मथुरा* नकारात्मक की जगह सकारात्मक खबरों पर पत्रकारों को विशेष ध्यान देना चाहिए तभी पत्रकारिता को जिंदा रखा जा सकता है सरकार पत्रकारों की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है। यह विचार मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने हिंदी दिवस के अवसर पर मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश द्वारा खंडेलवाल सेवा सदन मथुरा में आयोजित “लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका” पर राष्ट्रीय विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकी में पत्रकारों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हो गई एक छोटी सी चूक देश और समाज के बहुत घातक हो जाती है उन्होंने मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स की मांग पर मथुरा में प्रेस क्लब के लिए जल्द ही सरकार से भूमि आवंटन कराकर भवन निर्माण कराने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि जिस तरह देश समाज में सरकार, जनप्रतिनिधि,पुलिस, प्रशासन की भूमिका है उसी तरह समाज में पत्रकारों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है जिसे पत्रकारों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए। इसलिए मीडिया को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार ललित शर्मा ने हिंदी पत्रकारिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह मातृभाषा और लोकतंत्र दोनों की पहचान है। उन्होंने पत्रकारों और युवाओं से अपील की कि वे हिंदी के प्रचार-प्रसार और इसे जनभाषा के रूप में सशक्त बनाने में सक्रिय योगदान दें। संगठन महामंत्री नीरज गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज पत्रकारिता अनेक चुनौतियों का सामना कर रही है, इसलिए संगठनों की भूमिका और वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन ओर भी महत्वपूर्ण है। अध्यक्षीय संबोधन मे संजय राठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है। उन्होंने जोर दिया कि आज मीडिया अनेक सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे समय में संगठनों और वरिष्ठ पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। राठी ने कहा कि पत्रकारों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के माध्यम से समाज और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए। श्री राठी ने मथुरा में प्रेस क्लब की स्थापना की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह स्थानीय पत्रकारों के लिए एक सशक्त मंच होगा। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक गोयल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घनश्याम बाघी, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शान्तिगौतम ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज गोयल ने हिंदी पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि मातृभाषा में गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता लोकतंत्र को मजबूत करने का सबसे बड़ा साधन है।
मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश के संयोजक मफ़तलाल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, वक्ताओं और देशभर से आए पत्रकार साथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से पत्रकारों की सहभागिता इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाती है और यही एकजुटता संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है। इससे पूर्व दीप प्रज्वलन से गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुक्रमपाल, राजस्थान से योगेश जोशी, शिव कौशिक, सुरेश जैन, गेंदमल पालीवाल, ललित मेहरा, सुशील गोस्वामी, सुरेश उपमन्यु , अजय वार्ष्णेय, दिल्ली से अजेश कुमार, सोमबीर कादियान सहित अनेकों पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You may have missed