मथुरा/धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे कोसीकलां — दिल्ली से वृंदावन तक की पदयात्रा में दिया सनातन एकता का संदेश दिल्ली से वृंदावन तक चल रही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा आज मथुरा ज़िले के कोसीकलां पहुंची। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य है — सनातन एकता का संदेश पूरे देश में फैलाना।
रिपोर्ट: सुरेश उपमन्यु
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी “सनातन एकता पदयात्रा” के तहत आज कोसीकलां पहुंचे। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
शास्त्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म सबको जोड़ने वाला धर्म है, और इस पदयात्रा का उद्देश्य है समाज में प्रेम, एकता और आध्यात्मिक जागृति का प्रसार करना। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर विभाजन नहीं, बल्कि एकजुटता ही भारत की असली पहचान है।
दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा कई धार्मिक स्थलों से होती हुई वृंदावन तक पहुंचेगी, जहां पर शास्त्री जी संतों और श्रद्धालुओं के साथ विशेष सत्संग करेंगे।
पदयात्रा के दौरान शास्त्री जी ने देशवासियों से सनातन संस्कृति की रक्षा और गौरव को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे धर्म, देश और संस्कृति के प्रति अपनी निष्ठा बनाएं रखें।
बाइट (धीरेंद्र शास्त्री):
“यह पदयात्रा किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि सनातन की एकता के लिए है। हमें एक साथ आना होगा — एक भारत, एक सनातन के भाव के साथ।”
क्लोजिंग:
कोसीकलां में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इस यात्रा की गरिमा को और बढ़ा दिया। अब यह पदयात्रा आगे छटीकरा और गौतम नगर मार्ग से होते हुए वृंदावन पहुंचेगी।

More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ