रिपोर्ट – नरेश ठाकुर
बाराणा में 43वें क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ, पंजाब हरियाणा के बीच रोमांचक मुकाबला..

बाराणा के पदमफौजी स्पोर्ट्स अकादमी में इस साल 43वें क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। 43वां टूर्नामेंट पंजाब और हरियाणा की टीम के बीच मध्य में हुआ। हरियाणा ने टैक्स जीत का पहला फैसला लिया। वहीं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट के प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल रहे। अरविंद कुमार निर्वाल ने पीच पर बैलेट कर मैच का शुभारंभ किया। सैकडो दर्शकों के बीच पंजाब और हरियाणा के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला हुआ। प्रेमचंद नीडोआसकॉम खंडेलवाल और रेजिडेंट हंस ने आज के मैच की एम्पायर की।

43 वें क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभावसर में मुख्य अतिथि के रूप में बराना थाना के प्रभारी मंत्री अरविंद कुमार निर्वाल, बरना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पदमफौजी, पंजाब नेशनल बैंक के बरना शाखा के प्रतिनिधि मैनेजर सुभाष सिंह, सआथ सैथ, महेश गौड़, शंकर सैथ, बरना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि पदमफौजी भगवान सिंह, ओम प्रकाश, दिनेश परमार, कलुआ भगवान, टीकम सिंह, लव कुमार, शंभू अग्रवाल, बिजेंद्र सिंह, ब्रजगोपाल, नंदन कटारा, रघुवीर यादव, राजेश यादव, ऊदल काका, भगवान सिंह, लीला ठाकुर आदि मौजूद रहे।


More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू