मथुरा/कोसी कलां से वरिष्ठ पत्रकार सुरेश उपमन्यु की खबर
कोसी कलां/,भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा जनपद के छाता खंड के धमसिंगा गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई इसमें भगवान राम लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रही और समूचे गांव में हर गली मोहल्ले में व घर-घर अयोध्या से आए पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्रक भी दिए इसी निमित्त 22 जनवरी को दीपावली मनाने का समाज से आग्रह किया
और कहा गया की अपने घर को भगवान का मंदिर समझ कर दिवाली की तरह सजाया जाए ,,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कैलाश जी माननीय जिला संघ चालक व श्री लक्ष्मण प्रसाद जी विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख और योगेश जी ,राजाराम प्रधान जी ,गोविंद जी गोशाला वाले ,हरिओम जी जितेंद्र जी ,कृष्ण जी सह खंड कार्यवाह व माताएं बहने और ग्रामवासीयों ने सहभागिता की ।


More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ