September 13, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस मनाया गया। बच्चों के पेरेंट्स की रही उपस्थित, मदर्स डे पर मां की ममता से बोध कराया बच्चों को…

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Spread the love

छाता के बरसाना रोड पर स्थित श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस मनाया गया। स्कूल द्वारा स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के पैरेंट्स विशेष कर मां को कार्यक्रम में बुलाया गया। कार्यक्रम के दौरान किसी ने मां के लिए गुलदस्ता दिया तो किसी ने मां की ममता के संगीत के शब्दों में पिरोया । तो कोई मां की सीख को कार्यक्रम में आये लोगों के सामने साझा करता दिखाई दिया। किसी ने मां को भगवान की बनाई सबसे सुंदर मूरत बताया। स्कूल में मदर्स डे कार्यक्रम के बीच बच्चों ने अपने-अपने तरीके से मां के प्रति प्यार जताया ।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में बच्चों की माताओं के माध्यम से दीप प्रज्ज्वलित करा कर किया गया। सर्व प्रथम गणेश वंदना करने के बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। मां सरस्वती की वन्दना के साथ मां की सुन्दरता को नाटक के माध्यम से प्रस्तुती देकर बच्चों ने खुब वाहवाही बटोरी, तू कितनी अच्छी है कितनी भोली है जैसे गीत सुनकर हर किसी को भव विभोर कर बच्चे दिखाई दिया। स्कूल के चैयरमैन राम गोपल ने बच्चों को मां की ममता को अपने शब्दों में बयान करते बच्चों को मां कि महिमा का बोध कराया। और बताया कि मां की ममता और पिता का अनुशासन बच्चों के व्यक्तित्व के विषय विशेष बनाने में अहम भूमिका निभाता है वहीं प्रबंधक ने कहा कि माता पहली शिक्षक होती है उनके दिए गए संस्कार जीवन भर काम आते हैं। इस दुनिया में मां ही एकमात्र ऐसी इंसान होती है जो हमें कभी अकेले नहीं छोड़ता तथा अपनी जिम्मेदारियां को लगातार बिना रुके और बिना थके निभाती है।

स्कूल के प्रेंसीपल गौरव देशमा ने बताया और माताओं से अनुरोध किया कि अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालें और मां के जैसा बच्चों का कोई भी सहारा नहीं होता इसलिए मां का स्थान ऊंचा है।

You may have missed