
छाता में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन,महादान में भागीदार बने लोग।
छाता- युवा हृदय संगठन द्वारा आज नगर पंचायत कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर द्वारा किया गया, रक्तदान शिविर मे रक्त का दान करने आये लोगों को सर्टिफिकेट व उपहार भी प्रदान किए गये।वहीं रक्तदान शिविर के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फाल्गुन ने कहा कि रक्तदान दान करना सभी दानों में सबसे बडा दान है।रक्तदान करने से किसी को नयी जिंदगी मिल जाती है, और रक्तदाता का रक्त भी प्योरफाई होता रहता है।प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।और रक्तदान करने से शरीर में कोई समस्या नहीं होती है।
इस दौरान सभासद भोला,सभासद कालीचरण, राजू व अन्य लोग उपस्थित रहे
फोटो-रक्त दान करने आये व्यक्ति को प्रमाण पत्र देते चैयरमैन प्रतिनिधि व सभासद।
दिनेश जादौन छाता।
More Stories
पत्रकार अपने सभी मतभेदों को भुलाकर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें : प्रदीप शर्मा उपजा प्रदेश अध्यक्ष
जीएलए के विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने 251 प्रथम पुरस्कार जीतकर ब्रज का नाम देशभर में किया रोशन
माताजी गोशाला में मोरारी बापू ने सुनाई श्रीराम जन्म की कथा