छाता में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन,महादान में भागीदार बने लोग।
छाता- युवा हृदय संगठन द्वारा आज नगर पंचायत कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर द्वारा किया गया, रक्तदान शिविर मे रक्त का दान करने आये लोगों को सर्टिफिकेट व उपहार भी प्रदान किए गये।वहीं रक्तदान शिविर के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फाल्गुन ने कहा कि रक्तदान दान करना सभी दानों में सबसे बडा दान है।रक्तदान करने से किसी को नयी जिंदगी मिल जाती है, और रक्तदाता का रक्त भी प्योरफाई होता रहता है।प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।और रक्तदान करने से शरीर में कोई समस्या नहीं होती है।
इस दौरान सभासद भोला,सभासद कालीचरण, राजू व अन्य लोग उपस्थित रहे
फोटो-रक्त दान करने आये व्यक्ति को प्रमाण पत्र देते चैयरमैन प्रतिनिधि व सभासद।
दिनेश जादौन छाता।

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू