छाता मथुरा।
तीन वर्ष से हत्या में वांछित चल रहे , एक अपराधी को छाता पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।
दद्दी गढ़ी नाला थाना छाता के पास कही से सूटकेस में लाकर अज्ञात तीस वर्षीय महिला का फेंका था शव ।
छाता,,,,,
मथुरा जिले में वांछित अपराधियों की घर पकड़ के चल रहे क्रम में मथुरा पुलिस कप्तान के कुशल निर्देशन, एसपी ग्रामीण पुलिस क्षेत्र अधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छाता द्वारा गठित टीम ने अभियुक्त राजेंद्र वर्मा पुत्र रामजीलाल वर्मा निवासी सी ग्यारह सेक्टर 5 शहर पलवल को घर से गिरफ्तार किया गया है।
जो कि पिछले तीन वर्ष से मुकदमे में वांछित चल रहा था, वंचित द्वारा दिनांक 18 नवंबर 2021को किसी अज्ञात महिला जिसकी उम्र तीस वर्ष की किसी अन्यत्र स्थान पर हत्या कर सूटकेस में शव कही से लाकर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य थाना छाता दद्दीगढ़ी नाले के पास फेंका गया था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी ,उप निरीक्षक उत्तम चौहान, कांस्टेबल मोहित कुमार,सोहित कुमार मौजूद रहे।
दिनेश जादौन छाता।

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू