छाता,,,,,,रान्हेरा में विराट कुश्ती दंगल मंगलवार को होगा।
छाता तहसील के गांव रान्हेरा में नई पहल ।
रक्षाबंधन के उपलक्ष में थाना शेरगढ़ अंतर्गत आने वाले गांव रान्हेरा में विराट कुश्ती दंगल मेले का आयोजन मंगलवार को किया जा रहा है। गांव के समाजसेवियों के द्वारा दंगल लगाने की पहल की गई है। गांव में
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कुश्ती दंगल मेला के लिए दो लाख की राशि इकट्ठी की गई। इसकी शुरूआत
2016 में गांव के ही समाजसेवी अवधेश रावत द्वारा एक ग्रुप के माध्यम से की गई। जिस ग्रुप का नाम रान्हेरा की मन की बात रखा गया था, उसमें गांव के सर्व समाज के युवाओं को जोड़ा गया है और गांव में इसी ग्रुप के माध्यम से लोगों तक जरूरतमंद मैसेज पहुंचाया जाता है, जिसको लेकर गांव में एक नई पहल शुरू होने से ग्रुप के माध्यम से गांव के ही सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ चंद्र घंटे में लाखों की राशि इकट्ठा कर दी , रान्हेरा में रक्षाबंधन के एक एक दिन बाद यानी मंगलवार को यह प्राचीन मेला बड़े ही परंपरागत तरीके से मनाया जायेगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती दंगल का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया जाएगा। जिसमें पिछली बार डेढ़ लाख की अंतिम कुश्ती रही थी, अबकी बार लगभग 2 लाख रुपए तक की अंतिम कुश्ती करवाई जा सकती है, मस्तराम बाबा दंगल अखाड़ा कमेटी के द्वारा बताया गया कि अबकी बार दिल्ली, हरियाणा ,पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलावा अन्य प्रांत से पहलवान इस मेले में भाग लेने आ रहे हैं ,इस मौके पर दंगल कमेटी के सदस्य प्रधान योगेंद्र कुमार गौतम पवन पोरचा, अजीत छौकर, लाखन छौकर, दिगंबर सिंह एडवोकेट, करतार प्रधान , मोहन सिंह सिसोदिया, हीरालाल सोलंकी एवं समस्त ग्राम रान्हेरा सरदारी इस मेले का भार उठेगी।
दिनेश जादौन।

More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ