छाता,,,,गांव अलवाई में रास व रसिया दंगल का आयोजन धूमधाम से हुआ।
जिला पंचायत प्रत्याशी जीतपाल ने फीता काट कर किया रसिया दंगल मेले का उद्घाटन।
गांव के रास मण्डल पर कृष्णा रासलीला का हुआ आयोजन।
छाता मथुरा।
पौराणिक मान्यता के अनुसार ब्रज में कृष्ण जन्मोत्सव के बाद अनेकों गांवों में राधा कृष्ण की लीलाओं का आयोजन किया जाता है , वही ब्रज में बसे हुए गांवो के निवासी त्यौहार उत्सवों को बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाते हैं।मान्यता है कि बृज के जिन-जिन गांवों में भगवान कृष्ण ने राधा संग लीला की थी, रास रचाया था। आज भी उन गांव में कृष्ण की लीलाओं को याद रखते हुए रासलीला का आयोजन किया जाता है।

वहीं रविवार को मथुरा जिले के छाता तहसील स्थित गांव अलवाई में एक दिवसीय रास मेले का आयोजन बड़े धूमधाम तरीके से किया गया है।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भादो की पंचमी को गांव में रास मेले का आयोजन किया जाता है, इस दिन गांव के सभी नाते रिश्तेदार एवं मिलने झुलने वाले लोग गांव में आते हैं।
सभी गांव वाले नाते रिश्तेदारों के स्वागत सम्मान के साथ पूरी खातेदारी करते हैं ,वहीं रात्रि के समय में गांव में रसिया दंगल का आयोजन धूमधाम तरीके से किया जाता है,रात्रि में होने वाले रसिया दंगल कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत प्रत्याशी जीतपाल सिंह द्वारा किया गया, वहीं उद्घाटन में आने वाले भावी प्रत्याशी द्वारा आयोजक मंडल को ग्यारह हजार रुपए प्रदान किए ,इस दौरान आयोजक मंडल द्वारा जीतपाल सिंह एवं अन्य लोगों का दुपट्टा साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया । रसिया दंगल में बीदा बाबू अखाड़ा अलीगढ़ ओमवीर शर्मा व अटल अखाड़ा राया के अखिलेश के बीच में रात भर चला। इस दौरान मुकाबला देखने आए रसिया दंगल प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिला।जीतपाल ने कहा कि रास हमारी द्वापर युग से जुड़ी हुई पुरानी संस्कृति है। इस प्रकार के आयोजन से युवाओं को भी हमारी संस्कृति के बारे में जानकारी होती है। जो लोग इस प्रकार के आयोजन कराते हैं, वे बधाई के पात्र हैं। आने वाले समय में भी यह कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
इस दौरान देशराज सिंह, हरेंद्र सिंह,गंगा राम डीलर , पप्पू पहलवान,लोकी ,रविंद्र पाल, वेदपाल, बृजमोहन , चतुर सिंह, आदि मौजूद रहे।
दिनेश जादौन छाता मथुरा।

More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ